Bihar Police: पटना के 35 पुलिसकर्मियों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, SSP ने मांगा जवाब
Bihar Police: पटना में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस मुख्यालय के सख्त निर्देश के बावजूद 35 पुलिस अफसर वाहन चेकिंग ड्यूटी से नदारद मिले. एसएसपी ने थानेदारों से स्पष्टीकरण मांगा और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है.
By Anshuman Parashar | June 6, 2025 10:14 AM
Bihar Police: पटना पुलिस मुख्यालय ने अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कड़े निर्देश जारी किए थे, लेकिन ज़मीनी स्तर पर इनका पालन होते नहीं दिख रहा है. कंकड़बाग, बुद्धा कॉलोनी और पाटलिपुत्र थाने के 35 पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग ड्यूटी में शामिल नहीं हुए. इस गंभीर लापरवाही के चलते SSP ने तीनों थानेदारों से जवाब मांगा है और बड़ी कार्रवाई का संकेत दिया है.
बुद्धा कॉलोनी में SSP ने की औचक जांच, सादी वर्दी में मिली गैरहाजिरी
एसएसपी अवकाश कुमार ने खुद बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने एक ASI और एक सिपाही को सादी वर्दी में वाहन चेकिंग ड्यूटी से गैरहाजिर पाया. इस पर मौके पर ही दोनों अधिकारियों को जवाबदेही के लिए नोटिस दिया गया. SSP ने साफ कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
अपराध नियंत्रण में पुलिस की लापरवाही, जनता की सुरक्षा को खतरा
पुलिस कप्तान का कहना है कि वाहन चेकिंग ड्यूटी से भागना न केवल विभागीय नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे आम जनता की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी कि कोई भी इस तरह की लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.
SSP ने तीनों थानेदारों से स्पष्टीकरण तलब किया है. बताया जा रहा है कि जांच के बाद यदि लापरवाही की पुष्टि होती है तो संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. इस मामले पर पुलिस विभाग की कड़ी निगरानी जारी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.