राजधानी पटना में एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली. उसने अपनी शादी की पहली वर्षगांठ पर ही आत्महत्या कर लिया. मृतका की पहचान 19 वर्षीया विवाहिता रोजी खातून के रूप में की गयी है जो भागलपुर के पीरपैंती की रहने वाली थी. चिकेन कारोबारी से उसकी शादी महज साल भर पहले इसी दिन हुई थी. गांधी मैदान थाने के सालिमपुर अहरा रोड नंबर तीन में उसका शव बरामद हुआ जहां वो किराये पर कमरा लेकर रहती थी.
पहली एनिवर्सरी पर साथ नहीं था पति
मृतका रोजी की शादी पिछले साल ही हुई थी. उसका पति मो. एजाज चिकेन का कारोबार करता है. बताया जा रहा कि एजाज किसी काम से तीन दिन पहले अपने पैतृक घर भागलपुर चला गया था. 23 मई को ही रोजी व एजाज की शादी हुई थी और उन दोनों की पहली मैरेज एनिवर्सरी थी.
ALSO READ: बिहार के नवगछिया में आधी रात को एनकाउंटर, पुलिस ने कुख्यात के सीने में उतारी गोली
पति नहीं आया तो कर ली आत्महत्या
अपनी शादी की पहली वर्षगांठ पर रोजी पति के साथ समय बिताना चाहती थी. इसे लेकर उसने अपने पति को पटना बुलाया. लेकिन ऐजाज ने कहा कि उसे जरूरी काम है. जिसका हवाला देकर उसने कहा कि वो बाद में पटना लौटेगा. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच में विवाद हुआ और फिर गुस्से में रोजी ने फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी.
परिजन पहुंचे तो अंदर से बंद था कमरा
पत्नी जब फोन रिसीव नहीं करने लगी तो एजाज ने पटना में रहने वाले अपने अन्य परिजनों को किराये के उस कमरे में भेजा जहां ऐजाज और रोजी रहते थे. परिजन पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी.
पुलिस पहुंची तो कमरे में फंदे से झूल रहा था शव
पुलिस शुक्रवार की शाम को सूचना मिलने पर पहुंची और दरवाजा को किसी तरह से खोल कर अंदर गयी. अंदर कमरे में विवाहिता रोजी फंदे में झूल रही थी और उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. गांधी मैदान थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि की.