पटना से पहुंचे दिल्ली कम खर्च में, तेज रफ्तार में समय से पहुंचाने का है रिकॉर्ड, जानिए हर अपडेट

हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस हावड़ा से खुलकर दिल्ली को जाती है. इसका स्टॉपेज अब पटना में भी हो गया है. अब अगर पटना से दिल्ली जाना हो तो यात्री इस ट्रेन से जा सकते हैं. इस ट्रेन की खासियत यह है कि ये ट्रेन तेजस राजधानी जैसी ही सुविधा देती है.

By Paritosh Shahi | April 19, 2025 8:23 PM
an image

Patna to New Delhi Duronto Express: पटना से दिल्ली जानेवाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. यात्री अब दुरंतो एक्सप्रेस से पटना से दिल्ली तक का सफर तय कर सकते हैं. दुरंतो एक्सप्रेस भारतीय रेलवे के प्रीमियम ट्रेनों में शुमार है. पटना से दिल्ली जानेवाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और यात्रियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन का स्टॉपेज पटना में भी कर दिया गया है. यह ट्रेन बिना ज्यादा ठहराव के दो शहरों के बीच चलने वाली ट्रेन है. दुरंतो का मतलब ही है बिना रुके दैड़ने वाली ट्रेन.

एसी से लेकर स्लीपर कोच की है सुविधा

दुरंतो एक्सप्रेस में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर के साथ ही स्लीपर कोच की भी सुविधा है. इस ट्रेन में तेजस और राजधानी जैसी ही सुविधा है. इसके अलावा इसकी खासियत स्लीपर कोच है. स्लीपर कोच होने से कम खर्च में यात्रा करने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी. कम पैसे में ही लोग तेज रफ्तार ट्रेन में यात्रा कर जल्दी दिल्ली पहुंच सकते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

हफ्ते में दो दिन चलती है यह ट्रेन

हावड़ा से चलकर नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पहुंचने वाली दुरंतो सुपरफास्‍ट ट्रेन सप्‍ताह में दो दिन चलती है. यह ट्रेन सप्‍ताह के हर सोमवार और शुक्रवार को हावड़ा से दिल्‍ली के बीच चलती है. पटना जंक्‍शन पर भी इसका स्‍टॉपेज है.

इसे भी पढ़ें: बिहार की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन इस रूट पर दौड़ेगी, 24 अप्रैल को पीएम मोदी दिखायेंगे हरी झंडी

समय से दिल्ली पहंचाने का है रिकॉर्ड

दुरंतो एक्सप्रेस का रिकॉर्ड है कि यह ट्रेन यात्रियों को समय से दिल्ली पहुंचाने के लिए लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है. स्‍टॉपेज कम होने की वजह से यह ट्रेन अपने निश्चित समय पर दिल्ली पहुंच जाती है. पटना जंक्‍शन से यह ट्रेन खुलने के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन पर ही ठहरती है. इसके स्टॉपेज बहुत ही कम होते है, क्योंकि यह ट्रेन बहुत जरुरी स्टेशनों पर ही रुकती है. वहीं, तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन पटना जंक्‍शन से खुलने के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन,प्रयागराज जंक्‍शन और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन पर तीन जगह ठहरती है.

कितना है किराया

इस हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस में पटना से दिल्ली की यात्रा करने के लिए एसी-1 का किराया 4045 रुपये है. इसके अलावा अन्य एसी कोच का किराया 2385 रुपये हैं. वहीं, इस ट्रेन के स्‍लीपर कोच से यात्रा करने के लिए महज 940 रुपये ही चुकाने होते हैं. (हर्षित कुमार)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version