Patna Traffic Police: बिहार में कार के सनरूफ रखें बंद, बाहर निकाला सिर तो कट जाएगा चालान
Patna Traffic Police: सीसीटीवी कैमरों के जरिये भी पुलिस ऐसी गाड़ियों पर नजर रख रही है. यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया पर सनरूफ वाली गाड़ी के साथ एक उदाहरण भी दिया है कि किस तरह ऐसा करने पर हादसे हो सकते हैं.
By Ashish Jha | June 3, 2025 10:14 AM
Patna Traffic Police: पटना. कार के सनरूफ से सिर बाहर निकालकर मस्ती करना अब भारी पड़ सकता है. ऐसा करने पर संबंधित कार के मालिक को पटना यातायात पुलिस समन भेजेगी. एमवी एक्ट की धारा-177 और 184 के तहत समन की कार्रवाई होगी. इसके अलावा जुर्माना भी हो सकता है. सीसीटीवी कैमरों के जरिये भी पुलिस ऐसी गाड़ियों पर नजर रख रही है. यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया पर सनरूफ वाली गाड़ी के साथ एक उदाहरण भी दिया है कि किस तरह ऐसा करने पर हादसे हो सकते हैं.
सनरूफ से सिर बाहर निकालना खतरनाक
सनरूफ से एक ढाई किलो के पुतले को बाहर निकालकर यह दिखाया गया है कि एकाएक ब्रेक लगने पर कैसे लोग बाहर गिर सकते हैं. आमतौर से ये भी देखा जाता है कि बच्चों को लोग सनरूफ से सिर बाहर निकालने की अनुमति देते हैं. ऐसे में अगर आपात स्थिति आई और एकाएक ब्रेक लगाना पड़ा तो हादसा हो सकता है. खाली सड़कों जैसे जेपी गंगा पथ और अटल पथ पर अक्सर युवक कारों के सनरूफ से सिर बाहर निकालकर घूमते दिखते हैं.
खाली सड़कों पर सिर सनरूफ के बाहर कर घूमते हैं लोग
सनरूफ से सिर बाहर निकाले लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर अपलोड की जाती है. सनरूफ के बाहर सिर निकालकर युवक कई बार स्टंट करते भी दिखते हैं. एएसपी ट्रैफिक, आलोक कुमार ने कहा कि सनरूफ से बाहर सिर निकालकर किसी तरह का जानलेवा या खतरनाक स्टंट करने पर समन की कार्रवाई की जाएगी. यातायात के सभी पुलिसकर्मियों को ऐसा करनेवाले गाड़ी चालकों के ऊपर नजर रखने को कहा गया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.