Patna Weather: पटना में प्रचंड लू का अलर्ट, लोगों को घरों में रहने की अपील, इस दिन बदलेगा मौसम…
Patna Weather: पटना में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. अगले दो दिनों तक भीषण लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. पटना का पारा 41 डिग्री पार कर चुका है. लोगों को घरों में रहने की अपील की गयी है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 24, 2025 5:56 AM
Patna Weather: पटना का मौसम भी अब सख्त हो चुका है. पटना का तापमान 40 डिग्री के पार ही इन दिनों रह रहा है. प्रचंड गर्मी की चपेट में आ चुके पटना का पारा बुधवार को 41 डिग्री के पार गया. जिले में अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.
पटना में 41 डिग्री के पार गया तापमान
पटना में इन दिनों सूरज की तपिश इस कदर बढ़ी है कि दिन में लॉकडाउन वाले हालात सड़कों पर नजर आने लगे हैं. लोग अपने घरों में पैक हो रहे हैं. पिछले एक सप्ताह से शहर के तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. रात में गर्मी से राहत लोगों को नहीं मिल रही है. मंगलवार से तापमान 40 डिग्री से ऊपर ही रह रहा है. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री रहा. अभी अगले दो दिनों तक राहत की कोई उम्मीद भी नहीं है.
मौसम विभाग ने 25 अप्रैल तक के लिए अलर्ट किया है. भीषण गर्मी और लू चलने की आशंका पटना में है. लोगों से अपील की गयी है कि वो गर्म समय में घरों से निकलने से बचें.
27 अप्रैल को करवट ले सकता है मौसम
इधर IMD पटना के अनुसार, 27 अप्रैल को पटना के मौसम में बदलाव आने की संभावना है. इस दिन बारिश, वज्रपात और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.