पटना. गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम में सोमवार को रामबाबू स्मृति एक दिवसीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि पटना की टीम ने कैमूर को 3-2 से पराजित कर कप पर कब्जा किया. पटना की ओर से पूनम, गीता और उर्मिला ने एक-एक गोल किया. कैमूर की खुशबु कुमारी और सुनैना कुमारी ने गोल दागा. विजेता टीम की पल्लवी को सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, महापौर सीता साहू, उपमहापौर रश्मि चंद्रवंशी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
संबंधित खबर
और खबरें