– ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में कर सकेंगी कैंपेनिंग
पटना वीमेंस कॉलेज में स्टूडेंट काउंसिल इलेक्शन को लेकर सोमवार को सेकेंड इयर की छात्राओं के बीच ओरिएंटेशन प्रोग्राम बास्केटबॉल ग्राउंड में बने स्टेज हॉल में आयोजित किया गया. ओरिएंटेशन प्रोग्राम में बीए, बीएससी, बीकॉम और वोकेशनल कोर्स की हजार छात्राओं ने भाग लिया. कॉलेज की उप प्राचार्या सिस्टर एम तनीषा एसी ने छात्राओं को इलेक्शन से जुड़े पद और गाइडलाइन के बारे में बताया. उन्होंने छात्राओं को लीडरशिप के गुण पर चर्चा करते हुए कैंपेनिंग के बारे में जानकारी दी. छात्राएं कैंपेनिंग के दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड का इस्तेमाल कर सकेंगी. कैंपेनिंग में कोई भी कैंडिडेट दूसरे कैंडिडेट का निगेटिव प्रसार-प्रचार नहीं कर सकती हैं.
सुबह 9:30 बजे से शुरू हो जायेगी वोटिंग
इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब की नोडल ऑफिसर डॉ विनिता प्रियदर्शी ने इलेक्शन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर बात की. इलेक्शन में भाग लेने वाली छात्राओं को अपने अभिभावक और विभाग की एचओडी से एनओसी साइन कर देना होगा. इसके साथ ही 75 प्रतिशत अटेंडेंस और गुड मोरल सर्टिफिकेट भी देना होगा. भाग लेने वाली छात्राओं को पहले और दूसरे सेमेस्टर में 7.5 सीजीपीए जबकि स्पोर्ट्स व कल्चरल सेक्रेटरी के लिए 7 सीजीपीए लाना अनिवार्य होगा. अगर इलेक्शन में चयनित कैंडिडेट चौथे सेमेस्टर में किसी भी विषय में फेल हो जाती हैं, तो उनका पद कैंसिल कर दिया जायेगा. अगर किसी छात्रा को मेडिकल परेशानी है, तो वह इस इलेक्शन में भाग नहीं ले सकती हैं. 21 को सुबह 9:30 बजे से इलेक्शन शुरू हो जायेगा. सुबह 10 बजे तक कॉलेज का मेन गेट बंद कर दिया जायेगा. वोट डालते वक्त छात्राओं को अपनी आइडी साथ लानी होगी. वहीं इस दिन छात्राओं को इलेक्शन के बाद अटेंडेंस भी मिलेगा.
मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए चयनित छात्राओं की लिस्ट होगी जारी
इसके बाद 18 मार्च को छात्राओं का काउंसेलिंग/ नॉमिनेशन/ विड्रॉल होगा. काउंसेलिंग का समय सुबह 10 बजे से होगा. दोपहर 12-3 बजे तक नॉमिनेशन फाइल होगा. दोपहर तीन-चार बजे तक छात्राएं अपना नाम वापस भी ले सकती हैं. इसी दिन इलेक्शन के लिए विभिन्न पदों के लिए चयनित छात्राओं की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जायेगी. 19 मार्च को कैंपेनिंग के जरिये अपने पद और एजेंडा छात्राओं के बीच प्रसार-प्रचार करेंगी. 20 मार्च को छात्राएं रेस्ट करेंगी. वहीं 21 मार्च को इलेक्शन होगा. इसी दिन परिणाम की घोषणा की जायेगी. कैंपेनिंग को लेकर मंगलवार को टीचर्स और प्राचार्या के साथ बैठक होगी जिसमें प्रसार-प्रचार व इलेक्शन के दिन की रूप रेखा की जानकारी दी जायेगी. पांच पदों के लिए चुनाव होता है.
इनमें प्रीमियर, जेनरल सेक्रेटरी, कल्चरल सेक्रेटरी, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी और इन्वायर्नमेंट एंड डिसिप्लिन सेक्रेटरी पद हैं. इसके अलावा छात्राएं वाइस प्रीमियर, ज्वाइंट जेनरल सेक्रेटरी, ज्वाइंट कल्चरल सेक्रेटरी,ज्वाइंट स्पोर्ट्स सेक्रेटरी और ज्वाइंट इन्वायर्नमेंट एंड डिसिप्लिन सेक्रेटरी के लिए खड़ी होती हैं. वहीं इसमें प्रिंसिपल नॉमिनी के तौर पर दो छात्राओं का चयन होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान