शर्मनाक: पटना में दुर्घटना के बाद तड़पता रहा युवक, अंगूठी, मोबाइल और पर्स ले भागे लोग

मृतक के पिता ने बताया कि बेटे के मोबाइल, अंगूठी और पर्स गायब हैं. करीब एक बजे जब मेरे बड़े बेटे ने अविनाश को फोन किया, तो उसका फोन रिंग हो रहा था, लेकिन कुछ ही देर बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. गुरुवार को इस संबंध में पिता कंकड़बाग थाने में आवेदन देंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2022 12:24 AM
an image

कंकड़बाग थाने के सांईं मंदिर स्थित आइडीबीआइ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की देर रात की है, जब बाइक सवार 90 फुट स्थित अपने घर जा रहा था. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाने कदारी गांव निवासी 24 वर्षीय अविनाश कुमार के रूप में हुई है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर कंकड़बाग थाने की पुलिस पहुंची और घायल अविनाश को लेकर पीएमसीएच के लिए रवाना हुई, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना मिलने के बाद समस्तीपुर से परिवार वाले पीएमसीएच पहुंचे. इस संबंध में पिता देव किसुन साव के बयान पर गांधी मैदान थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

अविनाश का मोबाइल, अंगूठी और पर्स की चोरी

मृतक के पिता ने बताया कि बेटे के मोबाइल, अंगूठी और पर्स गायब हैं. करीब एक बजे जब मेरे बड़े बेटे ने अविनाश को फोन किया, तो उसका फोन रिंग हो रहा था, लेकिन कुछ ही देर बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. गुरुवार को इस संबंध में पिता कंकड़बाग थाने में आवेदन देंगे. उन्होंने बताया कि अविनाश दवा कंपनी में मार्केटिंग का काम करता था. उसके पर्स में हर वक्त 10 से 15 हजार रुपये रहते थे.

Also Read: बिहार में अब सिर्फ एफआईआर पर नहीं होगी चार्जशीट, डीजीपी ने कहा- जांच के बाद ही करें निर्णय
पत्नी दिल्ली से पटना के लिए रवाना

मिली जानकारी के अनुसार अविनाश की पत्नी 15-20 दिन पहले ही दिल्ली अपने मायके गयी थी. खरमास के बाद वह घर आने वाली थी. पति की मौत की सूचना मिलने के बाद वह दिल्ली से पटना के लिए रवाना हो गयी है. पिता ने बताया कि चार दिन पहले बेटा समस्तीपुर आया था और कह रहा था कि कपड़े का बिजनेस करेंगे. दवा कंपनी में अच्छी कमाई हो रही है. अविनाश का डेढ़ साल का एक बेटा भी है. फिलहाल मृतक का पूरा परिवार 90 फुट स्थित किराये के घर पर ही रुका है और पत्नी के आने के बाद अविनाश का क्रियाकर्म किया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version