Patna News : इस सीजन में पहली बार पटना का पारा 40 के पार, 25 अप्रैल तक लू चलने की आशंका

पटना का अधिकतम तापमान मंगलवार को इस सीजन में पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. 25 अप्रैल तक पूरे राज्य में लू चलने की आशंका है.

By SANJAY KUMAR SING | April 23, 2025 1:53 AM
an image

संवाददाता, पटना : शहर का अधिकतम तापमान मंगलवार काे पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया, जो इस सीजन में अब तक का सर्वाधिक था. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पटना सहित पूरे राज्य में 25 अप्रैल तक लू चलने की आशंका है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. इससे शहर के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जायेगी. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि वर्तमान सिनोपटिक परिस्थितियां व भारत मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार 22 से 25 अप्रैल के दौरान राज्य के दक्षिण एवं पश्चिम मध्य भागों के अधिकांश स्थानों में लू उष्ण लहर (हीट वेव)और उष्ण रात्रि होने की प्रबल संभावना है. अधिकतम तापमान में वृद्धि के अलावा न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. क्षोभमंडल के निचले स्तर पर नमी की मात्रा अधिक होने व तापमान में वृद्धि के संयुक्त प्रभाव से महसूस होने वाली तापमान वास्तविक तापमान से अधिक होगी. मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक 40.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले दो दिनों में तापमान 42 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.

सरकारी अस्पतालों में पांच-पांच बेड रिजर्व

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version