पवन सिंह की मां से आशीर्वाद लेते दिखे कश्यप
पवन सिंह की मां के साथ दोनों की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वे मनीष कश्यप को आशीर्वाद देती दिख रही हैं. इससे इस मुलाकात को और भी अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह सिर्फ एक साधारण मुलाकात नहीं, बल्कि किसी बड़े राजनीतिक समीकरण की नींव हो सकती है.
दोनों ने बीजेपी से बनाई दूरी
पवन सिंह ने हाल ही में काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, हालांकि जीत उनके हाथ नहीं लगी. इस सीट पर एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा भी मैदान में थे, लेकिन दोनों को हार का सामना करना पड़ा. तब से पवन सिंह भाजपा से थोड़ा दूर नजर आ रहे हैं. मनीष कश्यप ने भी भाजपा से किनारा कर लिया है.
पीएमसीएच में मारपीट के एक विवाद के बाद उन्होंने भाजपा छोड़ दी थी और पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए थे. अब जब दोनों पूर्व भाजपा समर्थक एक साथ नजर आए हैं, तो इसे आगामी बिहार चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
दोनों की युवाओं में अच्छी पकड़
पवन सिंह जहां भोजपुरी सिनेमा में बड़ी पहचान रखते हैं, वहीं मनीष कश्यप युवाओं में लोकप्रिय यूट्यूबर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. यदि ये दोनों साथ आते हैं, तो युवाओं और आम जनता के बीच एक नया राजनीतिक विकल्प सामने आ सकता है.
फिलहाल, इस मुलाकात ने बिहार की राजनीति में एक नई हलचल जरूर पैदा कर दी है. अब देखना यह है कि ये गठजोड़ महज एक औपचारिक भेंट तक सीमित रहता है या वाकई कोई बड़ा राजनीतिक मोड़ लाता है.
इसे भी पढ़ें: पूर्णिया-किशनगंज के रास्ते बिहार में मानसून की एंट्री, 18 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट