पार्टी पर क्या बोलीं ज्योति
ज्योति सिंह से जब चुनाव लड़ने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने सीधे तौर पर तो किसी सीट का नाम नहीं लिया, लेकिन यह जरूर कहा कि वे काराकाट लोकसभा क्षेत्र के किसी एक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे जिस पार्टी से भी टिकट मिलेगा, वहीं से मैदान में उतरेंगी. हालांकि पार्टी और सीट का खुलासा उन्होंने नहीं किया, बस इतना कहा कि बातचीत चल रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
उपेंद्र कुशवाहा से मिली थी सिंह
लोकसभा चुनाव में ज्योति सिंह ने अपने पति पवन सिंह के प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. चुनाव के बाद भी वे लगातार काराकाट, डेहरी और नवीनगर क्षेत्रों में जनसंपर्क और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हैं. कुछ दिन पहले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से उनकी मुलाकात थी. जब इस पर सवाल किया गया कि क्या यह पार्टी उनकी प्राथमिकता हो सकती है, तो उन्होंने कहा, “राजनीति में जब आए हैं, तो मिलना-जुलना चलता रहेगा. अभी किसी पार्टी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी.”
इसे भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, जल्द भरे जायेंगे 49591 खाली पद, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश