पवन सिंह की पत्नी का ऐलान, बताया कहां से लड़ेंगी चुनाव, बोलीं- सिर्फ फेस बनके नहीं रहूंगी

Pawan Singh Wife Jyoti Singh: ज्योति सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे समाज सेवा और जन सेवा के उद्देश्य से राजनीति में आई हैं. आम जनता का उन्हें भरपूर स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है जो उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहा है.

By Paritosh Shahi | April 21, 2025 7:11 PM
an image

Pawan Singh Wife Jyoti Singh, ओम प्रकाश: भोजपुरी सुपरस्टार और काराकाट लोकसभा सीट से हाल ही में निर्दलीय चुनाव लड़ चुके पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का सोमवार को दाउदनगर में जोरदार स्वागत किया गया. यहां ज्योति सिंह ने महिलाओं के राजनीतिक भागीदारी पर बात करते हुए कहा, “महिलाएं चुनाव तो लड़ती हैं लेकिन सिर्फ फेस बनकर रह जाती हैं, असली काम उनके प्रतिनिधि करते हैं. अब वक्त आ गया है कि महिलाओं को सही मायने में आगे लाया जाए और उन्हें मौका दिया जाए.”

पार्टी पर क्या बोलीं ज्योति

ज्योति सिंह से जब चुनाव लड़ने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने सीधे तौर पर तो किसी सीट का नाम नहीं लिया, लेकिन यह जरूर कहा कि वे काराकाट लोकसभा क्षेत्र के किसी एक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे जिस पार्टी से भी टिकट मिलेगा, वहीं से मैदान में उतरेंगी. हालांकि पार्टी और सीट का खुलासा उन्होंने नहीं किया, बस इतना कहा कि बातचीत चल रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

उपेंद्र कुशवाहा से मिली थी सिंह

लोकसभा चुनाव में ज्योति सिंह ने अपने पति पवन सिंह के प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. चुनाव के बाद भी वे लगातार काराकाट, डेहरी और नवीनगर क्षेत्रों में जनसंपर्क और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हैं. कुछ दिन पहले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से उनकी मुलाकात थी. जब इस पर सवाल किया गया कि क्या यह पार्टी उनकी प्राथमिकता हो सकती है, तो उन्होंने कहा, “राजनीति में जब आए हैं, तो मिलना-जुलना चलता रहेगा. अभी किसी पार्टी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी.”

इसे भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, जल्द भरे जायेंगे 49591 खाली पद, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version