Pawan Singh: पवन सिंह की पत्नी थाम सकती हैं इस पार्टी का दामन, आनंद मोहन से मुलाकात के बाद राजनितिक हलचल तेज
Pawan Singh Wife Jyoti Singh: भोजपुरी गायक पवन सिंह की पत्नी बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान कर चुकी है. सासाराम के डेहरी और काराकाट इलाके में वह पिछले कई महीनों से सक्रिय हैं. हाल ही में उन्होंने बाहुबली आनंद मोहन से मुलाकात की है. इसके बाद से सियासी हलचल बढ़ गई है.
By Paritosh Shahi | February 11, 2025 5:14 PM
Pawan Singh Wife Jyoti Singh: पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह जल्द ही राजनीति में एंट्री लेने जा रही है. सासाराम के डेहरी और काराकाट इलाके में होने वाले हर कार्यक्रम में ज्योति सिंह शामिल होकर अपनी दावेदारी मजबूत कर रही हैं. ज्योति सिंह ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वो चुनाव जरूर लड़ेंगी. लेकिन दोनों में से किस सीट से लड़ेंगी इसका ऐलान उन्होंने नहीं किया. इस कड़ी में ज्योति सिंह ने पटना में पूर्व सांसद आनंद मोहन से मुलाकात की है, जिसके बाद राजनितिक हलचल तेज है.
बिहार की राजनीति में हलचल तेज
ज्योति सिंह और आनंद मोहन की मुलाकात ने उनके जदयू में शामिल होने के कयासों को बल दिया है. ज्योति सिंह के जदयू में शामिल होने से राजपूत जाति में पार्टी और मजबूत हो सकती है. राजपूत जाति से आने वाले आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद शिवहर से सांसद हैं. ऐसे में अगर ज्योति सिंह को जदयू से टिकट मिलता है, तो चुनावी वर्ष में यह राजपूत राजनीति को साधने की एक अहम रणनीति हो सकती है.
ज्योति सिंह शनिवार को डेहरी में जब एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंची तब मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि डेहरी और काराकाट, दोनों विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें पसंद करती है. दोनों क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद उन्हें भरपूर मिल रहा है. ज्योति सिंह से जब चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मेरी चॉइस मायने नहीं रखती है. किसी पार्टी में शामिल होने के बाद ही वो निर्णय लेंगी कि आखिर किस सीट से उन्हें चुनाव लड़ना है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.