संवाददाता, पटना : डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने रविवार को बाढ़ राहत व बचाव कार्यों की तैयारी व प्रगति के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा की.उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीओ, सीओ व जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने पिछले साल के बाढ़पीड़ितों को दी जाने वाली सहायता राशि, नाविकों और नाव मालिकों का भाड़ा/किराया, गृह क्षति मुआवजा आदि का लंबित भुगतान दो दिनों में करने का निर्देश दिया. सूखा राशन तैयार करने और वितरण करने के लिए जिला स्तर पर एक टीम अपर समाहर्ता विभागीय जांच की अध्यक्षता में गठित करने का निर्देश दिया. सभी सीओ को स्थानीय स्तर पर भी टीम का गठन करने को कहा गया. सभी सीओ को अपने-अपने क्षेत्र के नाव मालिकों के साथ बैठक कर नावों की उपलब्धता से संबंधित एग्रीमेंट कराने व नाविकों की उनके मोबाइल नंबर के साथ सूची तैयार करने को कहा गया. नावों पर ओवरलोडिंग और रात में नाव का परिचालन नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाये. घाटों पर मजिस्ट्रेट व चौकीदारों को प्रतिनियुक्त किया जाये. लाइफ जैकेट आदि जीवनरक्षक उपकरणों की भी पर्याप्त व्यवस्था घाट के पास रखेंगे. एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम की उपलब्धता क्षेत्रवार सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी एडीएम आपदा को सौंपी गयी. डीएम ने कहा कि सूखा राशन की पैकेटिंग, वितरण व सामुदायिक किचन का संचालन निर्बाध रूप से किया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें