पटना सिटी.
वार्ड संख्या 47 के पंचवटी और कस्तूरबा नगर में कायम जलजमाव से नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पाटलिपुत्र नगर विकास समिति के बैनर तले एकत्रित नागरिकों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पंकज पोद्दार ने किया.
आंदोलन कारियों ने बताया कि मेस गली में लिंक घरों में पानी घुस गया है. आंदोलन में शामिल राजेश ने कहा कि बरसात के दिनों में तो स्थिति और नारकीय हो जाती है. संस्था के अध्यक्ष रितेश कुमार बबलू ने बताया कि शिव शिक्त नगर, कस्तूरबा नगर, वचस्पति नगर, पटेल कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, पंचवटी नगर समेत अन्य मुहल्ला एक दूसरे से जुड़ा है. जहां अक्सर जलजमाव की समस्या होती है. प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि सड़क पर जलजमाव की वजह से आवाजाही करने में परेशानी होती है. जमा पानी के सड़ने से संक्रामक बीमारी का खतरा रहता है. नागरिकों की पीड़ा है कि समस्या के समाधान के लिए जन प्रतिनिधि से लेकर निगमायुक्त तक आवेदन दिया गया है. इसके बाद कार्य नहीं हुआ. बरसात से पहले चैंबर की उड़ाही मशीन से कराने की मांग की गयी, ताकि जलजमाव से मुक्ति मिले, लेकिन नाला उड़ाही के नाम पर खानापूर्ति हुई. इस कारण समस्या है. इतना ही नहीं खुले चैंबर से भी आवाजाही करने वालों को खतरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान