संवाददाता, पटना : विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत प्रारूप मतदाता सूची एक अगस्त को प्रकाशित कर दी गयी है. इसमें जिले के करीब 3.95 पुराने वोटरों को बाहर कर दिया गया है. विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत दावा व आपत्ति के लिए नगर निगम के अंचल कार्यालय में दो अगस्त से एक सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विशेष कैंप लगाया जा रहा है. रविवार को भी कैंप लगाया जा रहा है. जब प्रभात खबर ने अंचल कार्यालयों की पड़ताल की, तो पाया कि दोपहर 1:17 बजे पाटलिपुत्र अंचल में निगम कर्मी कैंप में उपस्थित थे. लेकिन, शनिवार से एक भी व्यक्ति कैंप में नहीं पहुंचा. यही हालत नूतन राजधानी अंचल की थी. दोपहर 1:40 बजे कर्मी फॉर्म व अन्य दस्तावेज लेकर बारिश में भी बैठे रहे. लेकिन, लोग नहीं पहुंचे. कुल मिला कर रविवार शाम चार बजे तक पाटलिपुत्र, कंकड़बाग और नूतन राजधानी अंचल में अपना दावा- आपत्ति को लेकर तक एक भी व्यक्ति नहीं पहुंचा था.
संबंधित खबर
और खबरें