संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार का 65 % आरक्षण रोकने वाली संविधान विरोधी, दलित-पिछड़ा विरोधी एवं बाबा साहेब आंबेडकर विरोधी आरएसएस-बीजेपी सरकार को संविधान प्रेमी बिहार के न्यायप्रिय लोग करारा जवाब देंगे. उन्होंने यह बात अपने एक्स हैंडल पर रविवार को साझा की है. पीएम ने देश से किये वादे नहीं किये पूरे : रविवार को ही एक समाचार एजेंसी को दिये बयान में तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया कि देश में उनसे अच्छा कोई कलाकार नहीं है. उनकी बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश से किये अधिकतर वादों को पूरा नहीं किया है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में राज्य सरकार की चिकित्सा व्यवस्था को फेल बताते हुए बिहार सरकार को घेरा. उन्होंने बताया कि मेरे बच्चे का जन्म होने पर ममता बनर्जी कोलकाता में हम लोगों से मिली थीं. लालू ने बताये- बिहार को बीमार करने वाले कसूरवार : इधर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा है कि ‘,युवा तेजस्वी आगे-आगे, नीतीश सरकार पीछे-पीछे. ’, इसके अलावा लालू प्रसाद ने एक्स हैंडल पर एक पोस्टर अपलोड किये हैं. जिसमें उन्होंने कुछ एनडीए नेताओं के फोटो दिखाये हैं. इस पोस्टर का कैप्शन लिखा है ’ बिहार को बीमार बनाने वाले कसूरवार ’.
संबंधित खबर
और खबरें