बिहार की जनता इसी चुनाव के बाद तेजस्वी यादव को डिप्रेशन में डाल देगी: संजय झा
पटना. राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा ने तेजस्वी यादव के एक बयान के बारे में पत्रकारों के सवाल पर कहा है कि बिहार की जनता इसी चुनाव के बाद उनको परमानेंट डिप्रेशन में डाल देगी. संजय झा ने कहा है कि तेजस्वी यादव से क्या आशा करते हैं? वो तो यही भाषा बाेलेंगे. उनको पता है कि इसी चुनाव के बाद उनको बिहार की जनता परमानेंट डिप्रेशन में डाल देगी.
By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 12:31 AM
पटना. राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा ने तेजस्वी यादव के एक बयान के बारे में पत्रकारों के सवाल पर कहा है कि बिहार की जनता इसी चुनाव के बाद उनको परमानेंट डिप्रेशन में डाल देगी. संजय झा ने कहा है कि तेजस्वी यादव से क्या आशा करते हैं? वो तो यही भाषा बाेलेंगे. उनको पता है कि इसी चुनाव के बाद उनको बिहार की जनता परमानेंट डिप्रेशन में डाल देगी. इसी चुनाव के बाद उनको पता चल जायेगा कि डिप्रेशन में कौन जा रहा है. इसके साथ ही संजय कुमार झा ने यह आशा व्यक्त करते हुये कहा कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. दरअसल तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बयान में कहा था कि लोकसभा चुनाव के दोनों चरणों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार डिप्रेशन में चले गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.