बाल श्रम रोकने के लिए आम लोगों की भागीदारी जरूरी

बिहार में बाल मजदूरी पर अंकुश लगाने के लिए श्रम संसाधन विभाग के अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन अब भी होटल, ढाबा और घरों में बच्चों से काम कराया जा रहा है.

By RAKESH RANJAN | June 13, 2025 1:24 AM
an image

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर बाल श्रम मुक्त बिहार का संकल्प

संवाददाता, पटना

बिहार में बाल मजदूरी पर अंकुश लगाने के लिए श्रम संसाधन विभाग के अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन अब भी होटल, ढाबा और घरों में बच्चों से काम कराया जा रहा है. इसे रोकने के लिये आमलोगों की भागीदारी बहुत जरूरी है . विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर गुरुवार को दशरथ मांझी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार और उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि बाल श्रम न केवल बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर खराब असर डालता है, बल्कि उनके मानसिक व शारीरिक विकास को भी बाधित करता है. विभाग के सचिव दीपक आनंद ने सभी लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि अब जरूरी है कि हम सबों को ऐसे सभी प्रोडेक्ट का बहिष्कार करना चाहिए, जो बच्चों के माध्यम से बनाया गया है. मौके पर आयोग के सदस्य शौकत अली सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

इन्हें मिला पुरस्कार : श्रम अधीक्षक दरभंगा, लखीसराय व मधुबनी को उनके उत्कृष्ट कार्यों को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया गया, जबकि श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी बड़हिया, लखीसराय, रामगढ़ चौक, लखीसराय, सिंघवारा, दरभंगा, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, जयनगर व मधुबनी के कार्यों की सराहना हुई. उन्हें सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version