अस्पताल सुधार समिति का सदर अस्पताल में प्रदर्शन

patna news: पटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में प्रसव कराने आयी महिला अंशु कुमारी के नवजात की मौत और व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर गुरु गोविंद सिंह अस्पताल सुधार समिति की ओर से आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी की गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 11, 2025 12:24 AM
an image

पटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में प्रसव कराने आयी महिला अंशु कुमारी के नवजात की मौत और व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर गुरु गोविंद सिंह अस्पताल सुधार समिति की ओर से आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी की गयी. आंदोलन का नेतृत्व सुधार समिति के महासचिव सह पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, कांग्रेस नेता राजकुमार राज, मो जावेद, देवरत्न प्रसाद, पूर्व पार्षद शिव मेहता व प्रदीप मेहता, आमोद कुमार और माले के रामनारायण सिंह कर रहे थे. आंदोलन पर उतरे लोगों का कहना था कि चिकित्सक की अनुपिस्थति, अस्पताल कर्मियों द्वारा राशि की वसूली की घटना से नवजात की मौत हुई है. जो अमानवीय घटना है. आंदोलनकारी मामले में उच्चस्तरीय जांच कराने, पीड़िता को न्याय देने, सुरक्षित प्रसव के लिए 24 घंटे की व्यवस्था करने, इमरजेंसी सेवा अस्पताल में बहाल करने और पीड़िता को मुआवजा देने समेत मांग उठायी. आंदोलन में इकबाल अहमद, मुन्ना जायसवाल, कांग्रेस नेता सुजीत कसेरा इबरार अहमद रजा, फिरोज हसन, शरीफ अहमद रंगरेज, अशोक यादव, अमन कुशवाहा, बबलू जायसवाल, रघुनाथ प्रसाद यादव, एजाजुद्दीन उर्फ सानू, शाहीन अनवर शशि कुमार दीना ठाकुर समेत अन्य शामिल थे. इन लोगों ने प्रदर्शन के दौरान संकल्प लिया कि मामले में न्याय नहीं हुआ, तो इसके खिलाफ संघर्ष और तेज होगा. आंदोलन के उपरांत अस्पताल के अधीक्षक डॉ योगेंद्र प्रसाद मंडल और एसडीओ सत्यम सहाय को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version