सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, बताई हैरान करने वाली वजह

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Anand Shekhar | March 12, 2024 6:37 PM
an image

बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को कोतवाली थाने की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम विशेष चतुर्वेदी है और उसकी गिरफ्तारी उसके बाढ़ के भगवतीपुर स्थित घर से हुई. विशेष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी ने बीएससी आइटी की पढ़ाई की है और फिलहाल शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करता है. उसके पिता किसान है. गिरफ्तारी के बाद उसे कोतवाली थाना लाया गया जहां उसने हैराने करने वाले खुलासे किए.

सीएम साहेब मुझे माफ कर दें : आरोपी

आरोपी विशेष ने अपनी गलती मानी और कहा कि उसने मुख्यमंत्री के खिलाफ में आवेश में आकर गलत बोल दिया था. उसने कहा कि मुझसे गलती हो गयी है, सीएम साहेब मुझे माफ कर दें. इस मामले में पुलिस सब इंस्पेक्टर का पुत्र आमीर खान व आफताब खान को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. आमीर बक्सर का और आफताब मुजफ्फरपुर का रहने वाला है.

आरोपी का नहीं है कोई आपराधिक इतिहास

डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल किसी के प्रति गलत व अशोभनीय बातों के लिए नहीं करें.

धमकी वाला वीडियो यूट्यूब पर कर किया था अपलोड

मुख्यमंत्री को जान से मारने की वीडियो के मामले में मो आमीर, मो आफताब व विशेष चतुर्वेदी को कोतवाली थाने में 14 फरवरी को दर्ज केस में आरोपी बनाया गया था. आपन बिहार नाम से संचालित यूट्यूब चैनल पर विवादास्पद वीडियो अपलोड किया गया था. जिसमें विशेष चतुर्वेदी यह कह रहा है कि अगर फ्रस्ट्रेट हो गया तो नीतीश कुमार को रैली में घुस कर गोली मार दूंगा.

केस दर्ज होने के बाद वीडियो हुआ डिलीट

मामला पुलिस के संज्ञान में आया और फिर पटना जंक्शन गोलंबर इलाके से आमीर व आफताब को कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विशेष के उस आपत्तिजनक वीडियो को यूट्युबर आमीर व आफताब ने यूट्यूब पर अपलोड कर दिया था. हालांकि केस दर्ज होने के बाद यूट्यूब से वीडियो को डिलीट कर दिया गया था. लेकिन तब तक वीडियो वायरल हो गयी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version