Petrol-Diesel Price: त्योहारों के बीच बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा! जानें क्या है आपके शहर का रेट?

Petrol-diesel Price Today: बिहार में आज 20 अक्टूबर यानी रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कुछ खासा बदलाव नहीं हुआ है. आज बिहार में पेट्रोल का दाम 106.87 रुपये और डीजल की कीमत 93.61 रुपये है.

By Abhinandan Pandey | October 20, 2024 11:01 AM
an image

Petrol-diesel Price Today: बिहार में आज 20 अक्टूबर यानी रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कुछ खासा बदलाव नहीं हुआ है. आज बिहार में पेट्रोल का दाम 106.87 रुपये और डीजल की कीमत 93.61 रुपये है. राजधानी पटना की बात करें तो यहां आज पेट्रोल की कीमत 106.06 रुपये और डीजल का दाम 92.87 रुपये है.

जानें आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव

सिवान-106.62 रुपये, पूर्णिया-106.63 रुपये, वैशाली -105.25 रुपये, औरंगाबाद-106.62 रुपये, गया-106.25 रुपये, दरभंगा-105.99 रुपये, मुजफ्फरपुर -105.93 रुपये, भागलपुर-105.62, किशनगंज-107.30 रुपये, मधुबनी-106.54, भोजपुर-105.54 रुपये, समस्तीपुर-105.51 रुपये, बांका-106.28 रुपये.

जानें डीजल का दाम

गया-93.05 रुपये, दरभंगा-92.78, मुजफ्फरपुर -92.72 रुपये, भागलपुर-92.44, किशनगंज-94.00 रुपये, मधुबनी-93.30 रुपये, भोजपुर-92.38 रुपये, समस्तीपुर-92.34 रुपये, सिवान-93.39 रुपये, पूर्णिया-93.38 रुपये, वैशाली -92.11 रुपये, औरंगाबाद-93.39 रुपये, बांका-93.05 रुपये.

Also Read: पटना की ऑटो में बैठने से पहले देख लें ये नंबर, नहीं तो हो जाएगी जेब खाली, लिफ्टर गैंग सक्रिय

कैसे तय होती है Petrol-Diesel की कीमत?

देशभर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बात तय होती हैं. बता दें कि राज्य सरकारें तेल की कीमतों पर अलग अलग वैट लगाती हैं, इस वजह से सभी राज्यों में तेल (पेट्रोल और डीजल) की कीमतें अलग-अलग होती हैं.

जानें तेल पर कौन-कौन सा टैक्स लगता है?

हम जिस कीमत पर पेट्रोल और डीजल खरीदते हैं उसका आधार मूल्य यानी बेस प्राइस 48 फीसदी होता है. जिसमें एक्साइज ड्यूटी 35 फीसदी, सेल्स टैक्स 15 फीसदी और कस्टम ड्यूटी 2 फीसदी लगाई जाती है. इसमें तेल कंपनियों का कमीशन, एंट्री टैक्स, ढुलाई का खर्च भी जुड़ा हुआ होता है. इस आधार पर अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय होती है.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version