पटना IGIMS के पीजी डॉक्टर ने की सुसाइड, घटना की जांच में जुटी पुलिस
पटना IGIMS के पीजी डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस यह पता लगा रही है कि डॉक्टर ने आत्महत्या क्यों की है.
By Radheshyam Kushwaha | December 24, 2024 4:40 PM
Patna News: पटना IGIMS के पीजी डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया है. इस घटना की सूचना पुलिस को करीब दोपहर के 2 बजे मिली थी. घटनास्थल से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला. मृत डॉक्टर का नाम आर्यन बताया जा रहा है. डॉ. आर्यन मूल रूप से सहरसा के रहने वाले थे. डॉक्टर आर्यन ने दीघा स्थित अपने आवास पर आत्महत्या की है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. दीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि एसएफएल की टीम को बुलाया गया है. इस घटना की जानकारी मृत डॉक्टर के परिजनों को भी दिया गया है. मृतक के पिता भी पटना पहुंच रहे हैं. इस घटना की जांच पुलिस कर रही है.
जानकारी के अनुसार, डॉ. आर्यन रेडियोलॉजी विभाग में पीजी फर्स्ट ईयर के छात्र थे. जिन्होने अपने आवास पर सुसाइड कर लिया है. लेकिन आत्महत्या की कोई वजह अभी तक निकलकर सामने नहीं आई है. पुलिस को किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट मिला है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.