पिंक बस का पास बनाने पटना में इस जगह लग रहा कैम्प, अब मुजफ्फरपुर समेत इन शहरों में भी शुरू हुई ये सुविधा
Pink Bus Pass Bihar: बिहार की राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर, भागलपुर और पूर्णिया में महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा को और सुविधाजनक बनाया जा रहा है. छात्राओं व कामकाजी महिलाओं के लिए अब स्कूल-कॉलेजों और बस डिपो पर पिंक बस पास बनाए जा रहे हैं, जिससे यात्रा सस्ती और सुरक्षित हो.
By Anshuman Parashar | June 10, 2025 12:22 PM
Pink Bus Pass Bihar: पटना में महिला सुरक्षा और सुविधा को लेकर शुरू की गई पिंक बस सेवा अब तेजी से लोकप्रिय हो रही है. बीते 16 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुभारंभ की गई इन बसों की सेवा गांधी मैदान से दानापुर रूट पर चलाई जा रही है. खास बात यह है कि इन बसों में महिला चालक और उपचालक की तैनाती की गई है, जिससे सफर के दौरान महिलाओं को न सिर्फ सुरक्षित माहौल मिलता है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है.
गर्ल्स स्कूल और महिला कॉलेजों में लगेगा पास कैंप
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम अब इन बसों के मासिक पास को लेकर खास पहल कर रहा है. परिवहन अधिकारी रवि नारायण के अनुसार, अब छात्राओं के लिए स्कूल-कॉलेज परिसर में ही कैंप लगाकर पिंक बस पास बनाए जाएंगे. यह व्यवस्था इसी सप्ताह से शुरू की जा रही है ताकि छात्राओं को बार-बार डिपो जाने की जरूरत न पड़े.
मुजफ्फरपुर, भागलपुर और पूर्णिया में भी शुरू हुई सेवा
पिंक बस सेवा सिर्फ पटना तक सीमित नहीं रही। अब यह सुविधा मुजफ्फरपुर, भागलपुर और पूर्णिया में भी शुरू कर दी गई है. इन शहरों की महिलाएं और छात्राएं अब डिपो जाकर सीधे पिंक बस पास बनवा सकती हैं. बस पड़ाव इनचार्ज को यह जिम्मेदारी दी गई है.
500 रुपये में छात्राओं के लिए मासिक पास, कामकाजी महिलाओं के लिए थोड़ा अधिक पिंक बस सेवा में सफर करने वाली छात्राओं के लिए परिवहन विभाग ने एक किफायती योजना बनाई है. अब मात्र 500 रुपये प्रतिमाह में छात्राएं स्कूल और कॉलेज आ-जा सकेंगी. वहीं, कामकाजी महिलाओं से इसका 50 रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा. जुलाई से इन बसों में एयर कंडीशन की सुविधा भी बहाल कर दी जाएगी, जिससे गर्मी में सफर और आरामदायक हो सकेगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.