‘तेजस्वी जी.. महादेव आपको मुख्यमंत्री बनाएं’ दूसरी चिट्ठी में पिंकी बता रही बेरोजगारी का दर्द

सोशल मीडिया पर वायरल पत्र में पिंकी ने लिखा कि शिवरात्रि के दिन पटना भीड़ के सड़‌क पर बड़ी भीड़ थी. हम भूखल थे. आपको फुर्सत नहीं है कि मेरे चिट्ठी पर बोलिए लेकिन हम महादेव से प्रार्थना किये हैं कि आपको मुख्यमंत्री बनाए ताकि हमनी के रोजगार मिल सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2023 8:26 PM
an image

पटना. बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक लेटर की खूब चर्चा हो रही थी. पिंकी के नाम से यह पत्र बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लिखा गया था. अब पिंकी का एक और नया पत्र सामने आया है. पिंकी ने इस पत्र में तंज कसते हुए कामना की है कि तेजस्वी यादव जल्द मुख्यमंत्री बनें ताकि बिहार के युवाओं को रोजगार मिल सके.

सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है. एक लड़की पिंकी के नाम से लिखे गए इस पत्र में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से कहा जा रहा है कि शिवरात्रि के दिन पटना भीड़ के सड़‌क पर बड़ी भीड़ थी. हम भूखल थे. आपको फुर्सत नहीं है कि मेरे चिट्ठी पर बोलिए लेकिन हम महादेव से प्रार्थना किये हैं कि आपको मुख्यमंत्री बनाए ताकि हमनी के रोजगार मिल सके. पत्र में आगे लिखा गया कि तेजस्वी जी, हम आपका कोई विरोध न कर रहे है बस उम्मीद कर रहे हैं आपसे. पिंकी ने पत्र में यह भी लिखा कि यह तेजस्वी यादव को उसके द्वारा लखी गयी दूसरी चिट्ठी है

पिंकी ने पहली चिट्ठी में खूद को लेखक प्रभात वांचूल्य की प्रेमिका बताया था. अब इस नयी चिट्ठी में उसने लेखक जी को चिट्ठी का जवाब देने के लिए आभार जताया है. उसने लेखक साहब के लिए दुआ करते हुए लिखा कि आपको बिहार सहित पूरे भारत में पहचान मिले. साथ ही मुलाकात उधार रहने की भी बात लिखी गयी है.

वहीं इससे पहले वायरल हुए पत्र में लड़की की ओर से लिखा गया है कि सोचा था कि नौकरी लेने के बाद प्रपोज करेंगे, लेकिन नौकरी से लगने से रहा. वैकेंसी भी आती है तो पेपर लीक हो जाता है. इ सब देखते-देखते लगता है कि वेलेंटाइन ऐसे ही निकल जाएगा. और हम प्रपोज भी नहीं कर सकेंगे. पिंकी लिखती है कि हम इधर कंपीटिशन की तैयारी में हैं और उधर बाबूजी हमारी शादी की तैयारी में हैं.

(नोट: यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें जिन नामों का जिक्र है उसकी वास्तविकता से भी प्रभात खबर को कोई लेना-देना नहीं है. केवल वायरल हो रहे पत्र के अनुसार ये खबर बनाई गयी है.)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version