संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज के एनएसएस और सेहत केंद्र इकाई के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्राओं ने कॉलेज के प्रांगण में सफाई की, प्लास्टिक आदि कचरे को हटाया. इसके बाद अनेकों प्रकार के पौधे, जैसे-आम, नीबू, अमरूद के पौधे छात्राओं ने लगाये. यह कार्यक्रम कॉलेज की प्राचार्या प्रो रिमझिम शील के संरक्षण में सम्पन्न हुआ. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छात्राओं के बीच पर्यावरण को कैसे संरक्षित करें,प्लास्टिक के उपयोग से किस प्रकार बचें, अपने आस पास हरियाली बनाये रखें आदि जैसे संदेश साझा किये गये. इस अवसर पर कॉलेज की बर्सर डॉ सजला शिल्पी, इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रमांशी जयदेव और डॉ उर्वशी गौतम, डॉ विद्या, डॉ रेणु कुमारी उपस्थित रहीं. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ दीक्षा सिंह ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें