मसौढ़ी .मसौढ़ी प्रखंड के सुपहली स्थित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पढ़ाई के दौरान अचानक कक्षा की छत का बड़ा हिस्सा गिर पड़ा. गनीमत रही कि हादसे में कोई छात्र घायल नहीं हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही क्लास रूम में बच्चों को बिठाकर पढ़ाया जा रहा था, उसी दौरान छत का एक बड़ा प्लास्टर पीछे की दो बेंचों पर गिरा. संयोगवश उस वक्त वहां बच्चे नहीं बैठे थे. विद्यालय की प्रधानाध्यापक अनिता कुमारी ने बताया कि स्कूल में सिर्फ एक ही कमरा है, जिसमें करीब 50 बच्चे पढ़ते हैं. कई बार विभाग को भवन की जर्जर स्थिति के बारे में सूचित किया गया है. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. दीवारें सीलन से भर चुकी हैं और छत से लगातार प्लास्टर झड़ रहा है. प्रधानाध्यापक ने कहा कि आज बच्चों की संख्या कम थी, वरना हादसा टलना मुश्किल था.
संबंधित खबर
और खबरें