खेल संवाददाता, पटना : बिहार के खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं ने अपनी मजबूत चुनौती पेश करेंगे. इसके लिए खास रणनीति बनी है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए हमलोग अभी से ही तैयारी कर रहे हैं. नेशनल प्रतियोगिताओं में बिहार को पदक तालिका में टॉप पर लाने के लिए विशेष रणनीति बनायी है. अब खिलाड़ियों की तैयारी में पैसे कमी नहीं रहेगी. बिहार के खेल संघों को पत्र लिख कर कहा गया है कि नेशनल प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए बजट बना कर दें. खेल संघों से कहा है कि आगामी नेशनल प्रतियोगिताओं की संभावित तिथि को ध्यान में रख कर टीम का चयन, प्रशिक्षण शिविर पर होने वाले खर्च का प्रस्ताव बना कर 10 अगस्त तक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को दें.
संबंधित खबर
और खबरें