बिहार में 75 हजार परिवारों को मिला अपने सपनों का घर बनाने का अवसर, सरकार ने जारी किए 300 करोड़
PM Awas Yojana: बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 75,000 जरूरतमंद परिवारों को पहली किस्त के रूप में 300 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की. इससे भूमिहीन और आवासहीन लोगों को अपना पक्का घर बनाने में मदद मिलेगी.
By Abhinandan Pandey | March 24, 2025 1:58 PM
PM Awas Yojana: बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 75,000 जरूरतमंद परिवारों को पहली किस्त के रूप में 300 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है. भूमिहीन लाभार्थियों को 1.20 लाख रुपये, जबकि जिनके पास अपनी जमीन है, उन्हें 40,000 रुपये दिए गए हैं. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इस योजना का शुभारंभ किया और कहा कि हर गरीब को पक्का घर देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
गरीबों को मिलेगा पक्का घर
बिहार सरकार लगातार ऐसे लोगों की मदद कर रही है, जो आर्थिक तंगी के कारण घर बनाने में असमर्थ थे. मंत्री ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन देना है. सरकार ने यह राशि सीधे लाभुकों के बैंक खाते में ट्रांसफर की है ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो.
इस योजना से लाभान्वित परिवारों में खुशी की लहर है. कई लोगों ने कहा कि वे सालों से अपने घर के निर्माण का सपना देख रहे थे, लेकिन आर्थिक समस्या के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था. अब सरकार की इस मदद से वे अपने सपनों का घर बना सकेंगे. बिहार सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के हर गरीब परिवार को पक्का मकान मिले. यह योजना न केवल गांवों में आवास निर्माण को बढ़ावा देगी, बल्कि लोगों के जीवन स्तर को भी सुधारने में मददगार साबित होगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.