बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची समाप्त, सीएम की मांग पर मिला पांच लाख 20 हजार 742 अतिरिक्त आवास

बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची समाप्त, सीएम की मांग पर मिला पांच लाख 20 हजार 742 अतिरिक्त आवास

By Mithilesh kumar | April 14, 2025 12:43 PM
an image

संवाददाता,पटना प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई-जी) के अंतर्गत बिहार में प्रतीक्षा सूची समाप्त हो गयी है. केंद्रीय ग्रामीण मंत्रालय ने 2025-26 के लिए पांच लाख 20 हजार 742 अतिरिक्त संख्या में आवास आवंटित कर दिया है. इन अतिरिक्त आवासों के आवंटन से राज्य में पीएम आवास योजना की 2018 से चली आ रही प्रतीक्षा सूची तकरीबन समाप्त हो गयी है. सूची में मौजूद लगभग सभी लाभुकों को आवास मिलने का रास्ता साफ हो गया है. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से मांग की थी. इसके मद्देनजर ही केंद्र सरकार ने यह अतिरिक्त सुविधा प्रदान की है. केंद्रीय कृषि एवं किसान और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर पूरी स्थिति से अवगत कराया है. ग्रामीण विकास मंत्रालय के इस पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की नौ अगस्त, 2024 को हुई बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती आवास की जरूरतों को पूरा करने के लिए दो करोड़ अतिरिक्त घरों के निर्माण योजना को मंजूरी प्रदान की गयी थी. इस योजना का विस्तार आगामी पांच वर्षों यानी 2029 तक करने की सहमति दी थी. इसके अनुसार, इस योजना के शुरू होने से 2024-25 तक बिहार को 44 लाख 92 हजार 10 घर आवंटित किये गये हैं. ग्रामीण विकास मंत्रालय, देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी के लिए आवास मुहैया कराने के उद्देश्य से पहली अप्रैल, 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की थी, जिसका क्रियान्वयन राज्यों के सहयोग से किया जा रहा है. इस पत्र में इस बात का खासतौर से उल्लेख किया गया है कि अतिरिक्त आवासों का आवंटन करने से प्रतीक्षा सूची को संतृप्त यानी पूरी कर दी गयी है. अब तक की स्थिति के आधार पर राज्य में लाभुक की लंबित प्रतिक्षा सूची तकरीबन पूरी हो गयी है. अब राज्य में नए स्तर से सर्वे करके कच्चे मकान में रहने वाले गरीबों की सूची तैयार की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version