कलाकृति की जमकर की तारीफ
बता दें कि, अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर की भव्य कलाकृति की जमकर तारीफ की. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को भेजकर उस कलाकृति को मंगवाया. साथ ही मंच से बोले कि, वह उसे चिट्ठी जरूर लिखेंगे. पीएम मंच से बोले कि, एक नौजवान रैली में पूरा राम मंदिर बनाकर ले आया है. इसने क्या भव्य काम किया है. मुझे लगता है कि यह मुझे भेंट करना चाहते हैं.”
कलाकार को दिया भरोसा
आगे पीएम मोदी ने कलाकार से पूछा कि, क्या वह यह कलाकृति उनके लिए बनाकर लाया है. जिसके बाद उन्होंने एसपीजी सुरक्षाकर्मियों से कहा कि, वह उस कलाकृति को लेकर आएं. पीएम मोदी ने इस दौरान कलाकार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि, अपना पता उस पर जरूर लिख देना, वे उन्हें पत्र लिखेंगे. इस तरह से कलाकार ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
आरजेडी पर साधा जमकर निशाना
बता दें कि, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष खासकर आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, बिहार में कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होंने युवाओं को नौकरी देने के बहाने उनकी जमीनों को अपने नाम लिखवाया था. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने यह कहकर राजद प्रमुख लालू यादव पर निशाना साधा है.
Also Read: Gold-Silver Price Today: सर्राफा बाजार में आज क्या है सोने-चांदी का भाव? खरीदारी के लिए बेहद खास समय