PM Modi Bihar Visit: बिहार से रवाना हुई 4 अमृत भारत एक्सप्रेस, मोतिहारी से पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी से 4 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. उनमें पटना-नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार, दरभंगा-लखनऊ (गोमतीनगर) और मालदा टाउन-लखनऊ (गोमतीनगर) शामिल हैं. पीएम मोदी ने रेलवे की कुल 5385 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास कर दिया है.

By Preeti Dayal | July 18, 2025 1:02 PM
an image

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोतिहारी पहुंचे, जहां से उन्होंने बिहार के लोगों को कई तोहफे दिए. पीएम मोदी ने इस दौरान 4 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई. उन ट्रेनों में पटना-नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार, दरभंगा-लखनऊ (गोमतीनगर) और मालदा टाउन-लखनऊ (गोमतीनगर) शामिल हैं. प्रधानमंत्री की ओर से इस दौरान रेलवे की कुल 5385 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास कर दिया है. बता दें कि, मोतिहारी के गांधी मैदान में पीएम मोदी की जनसभा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है.

पटना-नई दिल्ली अमृत भारत ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज

पटना-नई दिल्ली अमृत भारत ट्रेन की बात करें तो, उद्घाटन स्पेशल के तौर पर राजेंद्रनगर टर्मिनल से सुबह 11:45 बजे खुलेगी. इसके बाद 12:00 बजे पटना जंक्शन 12:30 बजे दानापुर, 13:15 बजे आरा, 14:10 बजे बक्सर, 15:40 बजे डीडीयू होते हुए अहले सुबह 4 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

दरभंगा-गोमतीनगर ट्रेन का स्टॉपेज

वहीं, दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन की बात करें तो, यह स्पेशल दरभंगा से 11:45 बजे खुलकर कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, घोड़ासहन, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 4:05 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी.

बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार ट्रेन का स्टॉपेज

इधर, बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 05599) मोतिहारी से 11:45 बजे खुलकर सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, सिसबा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद एवं गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 10:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

मालदा टाउन-गोमतीनगर ट्रेन का स्टॉपेज

इसके अलावा मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 03435) भागलपुर से 11:45 बजे खुलकर सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, शेखपुरा, वारिसलीगंज, नवादा, तिलैया, मानपुर, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्याधाम, अयोध्या कैंट स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 8:30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी.

वंदे भारत ट्रेनों के लिए भी खास

बता दें कि, इस दौरान चार अमृत भारत ट्रेनों के अलावा पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में 283 करोड़ की लागत से वंदे भारत ट्रेनों के अनुरक्षण के लिए पटना में रख-रखाव ढांचे का भी शिलान्यास किया गया. पीएम मोदी ने 4,079 करोड़ की लागत से दरभंगा-नरकटियागंज (256 किमी) रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास किया.

इन रेलखंडों में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का उद्घाटन

वहीं, 585 करोड़ की लागत से बने दरभंगा-थलवारा व समस्तीपुर-रामभद्रपुर (26 किमी) के दोहरीकरण का उद्घाटन भी किया. 153 करोड़ की लागत से भटनी-छपरा ग्रामीण रेल खंड (114 किमी) में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य का शिलान्यास, 232 करोड़ की लागत से भटनी-छपरा रेल खंड में ट्रैक्शन सिस्टम उन्नयन कार्य और 53 करोड़ की लागत से समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल खंड (34 किमी) में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का उद्घाटन किया.

Also Read: देशभर में स्वच्छता की रैंकिंग में पटना को बेहद खास स्थान, अब 3 स्टार रेटिंग वाला बना शहर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version