पीएम मोदी के लिए मोतिहारी में नदी से लेकर आसमान तक सख्त हुआ पहरा, 400 CCTV कैमरों से भी हो रही निगरानी

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी आने से पहले नदी से लेकर आसमान तक पहरा सख्त कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर अधिकारी निगरानी कर रहे हैं. इसके साथ ही 400 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं.

By Preeti Dayal | July 18, 2025 8:29 AM
an image

PM Modi Bihar Visit: मोतिहारी के गांधी मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गए हैं. जल, थल और वायु मार्ग से पीएम के कार्यक्रम पर पैनी नजर रखी जायेगी. सभी जगहों पर अर्द्धसैनिक बलों के साथ पुलिस पदाधिकारी और जवानों को तैनात कर दिया गया है. शहर के एक हजार जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं, कार्यक्रम स्थल के पास की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए करीब चार सौ सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

सुरक्षा ऐसी कि, परिंदा भी पर ना मार पाए

साथ ही कंट्रोल रूम से कार्यक्रम स्थल की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. दियारा इलाके में जल मार्ग में भी पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा का ऐसा तगड़ा इंतजाम किया गया है कि परिंदा भी पर नहीं मार सके. शहर के हर एक चौक-चौराहे पर पुलिस मुस्तैद है. गांधी मैदान को एसपीजी ने सुरक्षा के घेरे में ले लिया है. गांधी मैदान में प्रवेश के लिए 12 गेट बनाये गये हैं. किसको-किस गेट से सभा स्थल के पास जाना है, इसका भी निर्धारण किया गया है. अर्द्धसैनिक बलों की 12 कंपनियां पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा करीब 10 हजार पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है.

सुरक्षा कर्मियों का हुआ मॉक ड्रिल

बता दें कि, गुरुवार को मॉक ड्रिल की गई थी, ताकि कार्यक्रम के दिन किसी प्रकार की चूक न हो. सभी थानों को अलर्ट मोड में रखा गया है. हेलिपैड, परिसदन और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जवानों की तैनाती कर दी गई है.

एसपीजी और पुलिस अधिकारी कर रहे कैंप

सुरक्षा के मद्देनजर एटीएस, स्पेशल ब्रांच, डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ता सक्रिय कर दिए गए हैं. एसपीजी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मोतिहारी में कैम्प कर रहे हैं. गुरुवार को भी सेना के हेलिकॉप्टर ने कार्यक्रम स्थल और आस-पास के इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. भारत-नेपाल बॉर्डर को सुरक्षा कारणों से आज तक के लिए सील किया गया है. सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. आम लोगों की सीमा क्षेत्र में आवाजाही पर भी रोक रहेगी. केवल विशेष परिस्थितियों में ही पहचान पत्र दिखाने पर सीमा पार जाने की अनुमति दी जा सकती है.

सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से सख्त

कुल मिलाकर देखा जाए तो, गांधी मैदान और आस-पास के क्षेत्रों को सैनेटाइज कर पूरी तरह सुरक्षित बनाया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से पूरी ताकत झोंक दी है. तैयारियां पूरी कर ली गई है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से सख्त है.

Also Read: Amrit Bharat Train: अमृत भारत ट्रेन में पहले दिन के लिए ताबड़तोड़ बुकिंग, पटना से दिल्ली जाने के लिए जानिए रूट और किराया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version