PM Modi Bihar Visit: पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी, केसरिया रंग वाली ट्रेन में मिलेंगी ये खास सुविधाएं

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिवान पहुंचे जहां, उन्होंने कई योजनाओं की सौगात लोगों को दी. इसके साथ ही पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी पीएम मोदी ने दिखाई. 8 कोच वाली यह ट्रेन पटना से गोरखपुर के बीच चलेगी और पाटलिपुत्र जंक्शन से संचालित होगी

By Preeti Dayal | June 20, 2025 3:54 PM
an image

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार पहुंचे हैं. सिवान की धरती से पीएम मोदी ने बिहार को कई सौगात दिए. इसी क्रम में पीएम ने एक और वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया गया. केसरिया रंग की इस वंदे भारत ट्रेन में लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी. बता दें कि, यह ट्रेन पटना से गोरखपुर के बीच चलेगी. पटना में यह ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन से खुलेगी. 8 कोच वाली यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, बेतिया और मोतिहारी होते हुए गोरखपुर जाएगी.

यह होगी ट्रेन की टाइमिंग

बता दें कि, बुधवार को ही नई वंदे भारत का रैक गोरखपुर से पटना पहुंच चुका था. जिसके बाद आज उद्घाटन पीएम मोदी की ओर से कर दी गई है. वहीं, ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो, वंदे भारत पाटलिपुत्र से दिन 11: 50 बजे खुलकर 12:30 बजे हाजीपुर, 13:35 बजे मुजफ्फरपुर, 15:20 बजे बापूधाम मोतिहारी, 15:40 बजे सुगौली, 16:20 बजे बेतिया, 17:10 नरकटियागंज, 18:10 बजे बगहा और 20:10 बजे कप्तानगंज रुकते हुए 21:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन गोरखपुर और पाटलिपुत्र से शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलायी जायेगी.

गोरखपुर से खुलने पर ट्रेन की टाइमिंग

26502 गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से 05:40 बजे खुल कर 06:24 बजे कप्तानगंज, 07:30 बजे बगहा, 08:03 बजे नरकटियागंज, 08:35 बजे बेतिया, 08:50 सगौली, 09:08 बजे बापूधाम मोतिहारी, 10:50 बजे मुजफ्फरपुर, 11:40 बजे हाजीपुर रुकते हुए 12:45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. तो वहीं, वापसी में 26501 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से 15:30 बजे खुल कर 16:08 बजे हाजीपुर, 17:00 बजे मुजफ्फरपुर, 18:23 बजे बापूधाम मोतिहारी, 18:43 बजे सुगौली, 19:00 बजे बेतिया, 19:33 नरकटियागंज, 20:02 बजे बगहा एवं 21:38 बजे कप्तानगंज रुकते हुए 22:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं इस ट्रेन में टिकट की बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो जायेगी.

ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं

बता दें कि, यह ट्रेन उत्तर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लाखों यात्रियों के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगी. यह भी कहा जा रहा है कि, ट्रेन गोरखपुर और आस-पास के इलाकों के विकास में भी मदद करेगी. इस नई सौगात से व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा तो मिलेगा ही लेकिन, साथ में लोग आसानी से पटना और अन्य शहरों तक पहुंच सकेंगे.पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर कहा जा रहा है कि, यह एक आधुनिक और आरामदायक ट्रेन है. इसमें कई तरह की सुविधाएं जैसे कि आरामदायक सीटें, वाई-फाई और चार्जिंग पॉइंट के साथ-साथ अन्य सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी.

Also Read: बिहार चुनाव: एक्टिव मोड में प्रशासन, चुनाव आयोग के दौरे से पहले सभी DM को दिए गए खास निर्देश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version