PM Modi Gift: PM मोदी ने वैशाली-देवरिया रेलखंड पर पहली ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बौद्ध पर्यटकों का सफर अब होगा आसान

PM Modi Gift: वैशाली-देवरिया रेलखंड पर पहली बार गूंजी इंजन की सीटी. PM नरेंद्र मोदी ने सिवान से दिखाई हरी झंडी. अब बौद्ध स्थलों तक पहुंचना होगा आसान. यह नई रेल सेवा बिहार के विकास और पर्यटन के सफर में ऐतिहासिक मोड़ बन गई है.

By Anshuman Parashar | June 20, 2025 1:17 PM
an image

PM Modi Gift: बिहार के रेल मानचित्र पर एक और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिवान से ऑनलाइन माध्यम से वैशाली-देवरिया रेलखंड पर पहली पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रेलखंड लंबे समय से अधूरा सपना था जिसका इंतजार अब खत्म हुआ.

2003 में मिली थी मंजूरी

इस परियोजना की नींव 2003-04 के रेल बजट में रखी गई थी, लेकिन जमीन पर रफ्तार मिलते-मिलते 16 साल बीत गए. 2020 में हाजीपुर से वैशाली तक ट्रेन चलने के बाद लोगों में उम्मीद जगी थी और अब जब देवरिया स्टेशन तक यह सेवा पहुंची है, तो इसे आमजन और खासकर बौद्ध स्थलों तक जाने वाले पर्यटकों के लिए एक नई सौगात माना जा रहा है.

उद्घाटन समारोह में दिखी स्थानीय उत्सव की झलक

देवरिया रेलवे स्टेशन पर इस मौके पर माहौल उत्सव जैसा रहा. सजी हुई ट्रेन, होल्डिंग एरिया, और स्थानीय गणमान्य लोगों की मौजूदगी ने इसे एक भव्य अवसर बना दिया. मुजफ्फरपुर के सहायक अभियंता को इस कार्यक्रम के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया था, जिन्होंने पूरी व्यवस्था की निगरानी की.

Also Read: पति की मौत के पांच मिनट बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, बेटे ने एक ही चिता पर मां-पिता का किया अंतिम संस्कार

बौद्ध सर्किट को मिलेगा नया जीवन

यह रेल लाइन सिर्फ एक यात्रा का माध्यम नहीं बल्कि धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन विकास का ज़रिया भी बनेगा. वैशाली और आसपास के बौद्ध स्थलों तक पहुंचना अब पहले से कहीं आसान हो जाएगा. रेल मंत्रालय का मानना है कि इससे स्थानीय कारोबार, होटल इंडस्ट्री और परिवहन सेवा को भी गति मिलेगी.

रिपोर्ट – मानसी सिंह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version