PM Modi: पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर सम्राट चौधरी ने की खास अपील, बिहार को देंगे लगभग 10000 करोड़ की सौगात

PM Modi: चुनावी साल में पीएम मोदी 20 जून को चौथी बार बिहार आ रहे हैं. पीएम मोदी की इस दौरा को सफल बनाने के लिए राज्य के सभी बड़े नेता मेहनत कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने खास अपील की है.

By Paritosh Shahi | June 17, 2025 4:57 PM
an image

PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार पहुंचेंगे. पीएम मोदी का इस साल ये चौथा दौरा होगा. पीएम मोदी बिहार के सिवान में एक बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और राज्य को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे. पीएम मोदी के इस अहम दौरे से पहले मंगलवार को सम्राट चौधरी ने बिहार के लोगों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो संदेश में कहा, “मैं सभी लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को सिवान आ रहे हैं. आपसे आग्रह है कि लाखों की संख्या में जुटें. बिहार के विकास में देश के प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद मिल रहा है. लोगों से अपील है कि आप लोग इसका लाभ उठाने की कोशिश करें.”

कार्यक्रम के बारे में दी जानकारी

सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा, ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नगर विकास के क्षेत्र में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ कई ऐसी योजनाएं हैं, जो बिहार को समर्पित करने का काम पीएम मोदी करेंगे, उसमें सभी लोग आएं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. आप सभी लोग लाखों की संख्या में जुटकर पीएम नरेंद्र मोदी की बातों को सुनने का काम करें.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जायजा लेने पहुंचे बिहार बीजेपी चीफ

बीजेपी बिहार के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मंगलवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. दिलीप जायसवाल ने खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने सिवान में एनडीए के नेताओं की एक बैठक भी बुलाई है. उन्होंने 16 जून को सीवान के सुपौली में भी पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी.

इसे भी पढ़ें: पूर्णिया-किशनगंज के रास्ते बिहार में मानसून की एंट्री, 18 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version