भागलपुर में गरजेंगे पीएम मोदी तो पूरे बिहार में बनेगा माहौल, किसान रैली से कल चुनाव का शंखनाद करेगी भाजपा

PM Modi Bhagalpur Rally: भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान रैली में हुंकार भरेंगे. सोमवार को होने वाली इस जनसभा से बिहार चुनाव का शंखनाद भाजपा करेगी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 23, 2025 10:55 AM
an image

PM Modi Bhagalpur Rally: पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में किसान सम्मान जनसभा कर रहे हैं. पीएम मोदी की इस जनसभा में बिहार के कई जिलों के किसान शिरकत करेंगे. भाजपा ने इसे लेकर जोर-शोर से तैयारी की है. पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भागलपुर की धरती से ही प्रधानमंत्री जारी करने वाले हैं. वहीं इस कार्यक्रम में किसानों का हुजूम उमड़ने की संभावना है. इसका लाभ आगामी बिहार चुनाव में भाजपा उठाना चाहेगी. इस जनसभा में आए किसानों के बीच से पीएम मोदी चलते हुए मंच तक जाएंगे. जिससे जनसभा में आए किसान खुद को पीएम मोदी से कनेक्ट भी कर पाएंगे.

इन जिलों को सीधा साधेगी भाजपा…

किसान सभी जातियों के होते हैं जो अन्न उपजाते हैं. यह इलाका भी कृषि बाहुल्य ही रहा है और यहां कृषि विश्वविद्यालय भी है. भागलपुर के ढाई लाख से अधिक किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेते हैं. वहीं आसपास के भी जिलों से किसान आएंगे. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो पूर्वी बिहार-कोसी-सीमांचल के 13 जिलों- भागलपुर, बांका, मुंगेर,लखीसराय, जमुई, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और खगड़िया के सभी विधानसभा क्षेत्रों पर इस किसान सभा का असर पड़ेगा.

ALSO READ: भागलपुर में पीएम मोदी की रैली में इन चीजों पर रहेगा बैन, अपने साथ लेकर गए तो नहीं मिलेगी एंट्री…

किसान सभा से क्या लाभ लेना चाहेगी भाजपा

राजनीतिक मामलों पर नजर रखने वाले बताते हैं कि इस किसान सभा से उन क्षेत्रों में एनडीए की स्थिति और मजबूत हो सकती है जहां उसका पहले से कब्जा है. और जिन सीटों पर एनडीए पिछड़ती है वहां वो अपने लिए जमीन तैयार करने की कोशिश इस जनसभा से कर सकती है. इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी कहा है कि इस जनसभा से एनडीए और मजबूत होगी. यह चुनाव का शंखनाद है.

भाजपा ने की है पूरी तैयारी

बता दें कि भाजपा महीने भर पहले से इस जनसभा की तैयारी कर रही है. बीजेपी का दावा है कि यह रैली रिकॉर्ड बनाएगी. इस तरह की जनसभा पहले कभी नहीं हुई है. वहीं जनसभा की तैयारियों को देखकर भी ये लग रहा है कि जिस तरह जिलों में भाजपा के दिग्गज सब नेता भी पूरा सक्रिय रहे हैं और जनसभा स्थल पर पंडाल वगैरह तैयार किए गए हैं, उससे जनसभा में भीड़ बेतहाशा जुट सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version