Video: जमुई में जब आदिवासी पारंपरिक वाद्य-यंत्र बजाने लगे नरेंद्र मोदी, ड्रम बजाते भी दिखे प्रधानमंत्री

PM Modi In Jamui: पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जब जमुई पहुंचे तो उनका स्वागत आदिवासी पारंपरिक नृत्य के साथ हुआ. इस दौरान पीएम ने कलाकारों से वाद्य यंत्र लेकर भी बजाया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 15, 2024 12:32 PM
an image

PM Modi In Jamui: पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तय कार्यक्रम के तहत बिहार के जमुई पहुंचे. जमुई के बल्लोपुर में जनजातीय गौरव दिवस समारोह में पीएम मोदी ने भाग लिया. बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के मौके पर पीएम बल्लोपुर पहुंचे हैं. जहां उनके स्वागत की भव्य तैयारी की गयी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर बल्लोपुर स्थित हेलीपैड पर लैंड किया. आदिवासी पारंपरिक नृत्य के साथ पीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम नृत्य कर रहे कलाकारों से मिलते-जुलते, उनसे बातचीत करते और उनके वाद्य-यंत्र को खुद भी बजाते दिखे.

जब आदिवासी पारंपरिक वाद्य-यंत्र बजाने लगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी जमुई के बल्लोपुर में जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो आदिवासी पारंपरिक नृत्य के साथ उनका स्वागत किया गया. कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले रास्ते में दोनों ओर कलाकार खड़े थे और पारंपरिक वाद्य-यंत्र के साथ पीएम का स्वागत किया जा रहा था. पीएम ने इस दौरान एक कलाकार से उनके हाथ में मौजूद वाद्य यंत्र मांगा और खुद उसे बजाने लगे. वहीं बिरसा मुंडा की प्रतिमा को भी पुष्प चढ़ाकर उन्होंने नमन किया.

ALSO READ: पीएम मोदी के दौरे को लेकर जमुई के होटल-धर्मशाला हुए पैक, पुलिस ने सर्च अभियान चलाया

ड्रम बजाने में भी दिखी दिलचस्पी

पीएम मोदी ने जनजातीय समुदाय के द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन करने भी गए . जहां 24 से अधिक स्टॉल लगाये गये थे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी मौके पर मौजूद रहे. यहां रखे एक ड्रम को बजाने में भी पीएम मोदी ने दिलचस्पी दिखाई और थोड़ी देर ड्रम भी बजाया. सीएम नीतीश कुमार उनकी इस कला को देख रहे थे.

सभा में ये गणमान्य रहे मौजूद

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को करीब 11.34 बजे सभा मंच पर पहुंचे. उनके साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मंच पर विरसा मुंडा के पोता व सिद्धो-कान्हू के वंसज, प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी समेत कई अन्य मंत्री व सांसद भी मौजूद रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version