पटना में पीएम मोदी के रोड शो में गूंजेंगे मंत्र, फूलों की होगी बारिश, सीएम नीतीश कुमार भी रहेंगे साथ

पटना में रविवार को पीएम मोदी का रोड शो होना है. प्रधानमंत्री मोदी पर फूलों की बारिश होगी. जानिए और बातें..

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 12, 2024 9:31 AM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को पटना में रोड शो करने वाले हैं. पहले ये रोड शो राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे से शुरू होना था लेकिन अब यह रोड शो पटना के भट्टाचार्य रोड से शुरू होकर कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के उद्योग भवन तक निकाला जायेगा. सीएम नीतीश कुमार भी पीएम मोदी के साथ रोड शो में शामिल रहेंगे. जिला प्रशासन व भाजपा की ओर से जोर-शोर से इसकी तैयारी चल रही है. कार्यक्रम के संयोजक मंत्री नितिन नवीन हैं. तय रूटों पर 600 से अधिक पुलिसकर्मी व रैफ के जवान आदि की तैनाती की जाएगी.

बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यव्स्था..

12 मई को पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पटना शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव दिखेगा. हालांकि रविवार होने की वजह से इस दिन स्कूल, कॉलेज व ऑफिस वगैरह बंद भी रहेंगे. पटना में रविवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जंक्शन पहुंचने वालों से अपील की गयी है कि वो करबिगहिया छोर का ही इस्तेमाल प्रवेश के लिए करने का प्रयास करें. पटना में पीएम मोदी के रोड शो का रूट अब तय हो चुका है.

ALSO READ: VIDEO: पीएम मोदी आज बंगाल में रैली और पटना में करेंगे रोड शो, शाम 5 बजे दिल्ली में रोड शो करेंगे केजरीवाल, जानें आज की मुख्य खबरें

पीएम मोदी के रोड शो का रूट

इस रूट पर स्टील की पाइप से बैरिकेडिंग की जा रही है. डाकबंगला चौराहे से शुरू होकर न्यू डाकबंगला रोड, एग्जीबिशन रोड चौराहे से कदमकुआं, उमा सिनेमा हॉल, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन तक यह रोड शो होगा.

पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट सेवा भी होगी प्रभावित..

सड़क पर झूल रहे तारों को दुरुस्त करने का काम भी रोड शो वाले रूट पर किया जा रहा है. इस दिन पटना एयरपोर्ट जाने वाले यात्री फ्लाइट पकड़ने पटना एयरपोर्ट के पश्चिमी गेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस ने रूट का निर्धारण यात्रियों की सहूलियत के लिए कर लिया है. रविवार को पीएम मोदी के विमान के कारण आठ फ्लाइटें प्रभावित होंगी. इनमें चार आने वाली और चार जाने वाली होंगी. कुछ विमानें पहले ही लैंड करा दी जाएगी जबकि कुछ विमानें इस दिन देर से उड़ान भरेंगी.

पीएम मोदी पर फूलों की बारिश होगी..

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर विशेष तैयारी की गयी है. करीब डेढ दर्जन जगहों पर मंच बनाए गए हैं जहां से भाजपा कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा. मंत्रोच्चार से उस समय वातावरण गूंजेगा और पीएम पर फूलों की बारिश भी की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version