Video: तेज प्रताप को बर्बाद करना चाहते हैं तेजस्वी यादव, अनुष्का के भाई आकाश का छलका दर्द
Podcast Video: प्रभात खबर के पॉडकास्ट में आकाश यादव ने कहा कि तेज प्रताप यादव को बर्बाद करने के लिए तेजस्वी यादव ने हमारे परिवार को बस एक मोहरा बनाया. तेज प्रताप यादव के सीधेपन का खामियाजा आकाश यादव और अनुष्का यादव को भुगतना पड़ रहा है. तेजस्वी यादव को सिर्फ व्यक्ति विशेष आकाश यादव से दिक्कत नहीं है. तेजस्वी यादव को दिक्कत यादव समुदाय से है. तेजस्वी यादव को दिक्कत युवा चेहरा से है. तेजस्वी यादव को सिर्फ आकाश ही नहीं उनके नजर में तो कन्हैया कुमार भी खटकते हैं. उनके नजर में तो पप्पू यादव भी खटकते हैं. आइए इस वीडियो में देखते है आकाश यादव ने क्या कुछ कहा-
By Radheshyam Kushwaha | July 28, 2025 6:28 PM
Podcast Video: प्रभात खबर पोडकॉस्ट में आपको सुनने और देखने को मिलेगा एक उभरते हुए ऐसे युवा नेता को, जो जिस पार्टी में जाते हैं, वहां शीर्ष पर पहुंचने की काबिलियत रखते हैं. लेकिन बहुत ही जल्द वो आंखों के कांटा भी बनने लगते हैं. इसके बाद उनके लिए तमाम कार्यवाहिया भी होती है. हम बात कर रहे है आकाश यादव के बारे में, आप परिचित होंगे, शायद हाल के उस घटनाक्रम से जिसमें उनकी बहन का नाम जोड़ के एक शीर्ष नेता के साथ देखा गया. बात करेंगे उनसे उन तमाम विषयों में… लेकिन शुरू यहां से करते हैं कि आकाश यादव बार-बार आंखों का कांटा क्यों बन जाते हैं आप? आइए जानते है आकाश यादव ने प्रभात खबर डिजिटल के संपादक जर्नादन पाण्डेय से क्या कुछ कहा-
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.