शर्बत विक्रेता की हत्या के मामले में पुलिस के खाली हाथ

स्थानीय श्रीराम जानकी मंदिर (ठाकुरबाड़ी) परिसर में ठेला पर शीतलपेय व शर्बत बेचने वाले रहमतगंज

By MAHESH KUMAR | June 20, 2025 12:01 AM
feature

मसौढ़ी स्थानीय श्रीराम जानकी मंदिर (ठाकुरबाड़ी) परिसर में ठेला पर शीतलपेय व शर्बत बेचने वाले रहमतगंज बेलबागीचा निवासी सरयुग चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र राजेश चौधरी की हत्या के दो दिन बीत गये. बावजूद इस मामले में पुलिस के खाली हाथ हैं. गौरतलब है कि बीते मंगलवार की दोपहर दो बदमाशों ने श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में ठेला लगा शीतल नींबू पानी और शर्बत बेच रहे राजेश चौधरी की गोली मार हत्या कर दी थी. सूत्रों के मुताबिक पुलिस आरोपितों तक लगभग पहुंच भी गई थी. लेकिन इसकी भनक मिलते ही आरोपित फरार हो गए. इधर बीते बुधवार को मृतक की पत्नी ममता देवी ने अपने मोहल्ले के ही पांच लोगों को इस मामले में आरोपित करते हुए नामजद प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. सूत्र बताते हैं कि पुलिस आरोपितों के खिलाफ पुख्ता सुबूत के साथ उन्हें दबोचने की फिराक में है.लेकिन उसे अपेक्षित लोगों का भी सहयोग नहीं मिल पा रहा है. हालांकि अब तक मामले के निष्पक्ष खुलासे को लेकर पुलिस सजग व संवेदनशील बनी दिख रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version