संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा का माॅनसून सत्र 21 से 25 जुलाई तक प्रस्तावित है. इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारी को लेकर पुलिस मुख्यालय ने व्यापक इंतजाम शुरू कर दिए हैं. इस दौरान राज्य की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी सीधे पुलिस मुख्यालय करेगा. अपर पुलिस महानिदेशक,( बजट ,कल्याण एवं अपील) डॉ कमल किशोर सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 16 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं ससमय सुनिश्चित करने को कहा गया. बैठक में सुरक्षा के सभी आयामों पर विशेष ध्यान देने, यातायात की सुगम व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से पहले निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. एडीजी डॉ कमल किशोर सिंह ने कहा कि बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से सत्र के दौरान हर जिले से विधायकों के प्रश्नों के उत्तर शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए विशेष कोषांग का गठन किया गया है. यह कोषांग अल्प समय में सूचना संकलन, सत्यापन और उत्तर भेजने के कार्य में संलग्न रहेगा. साथ ही, विधानसभा सत्र के दौरान पूरे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस मुख्यालय खुद निगरानी रखेगा.
संबंधित खबर
और खबरें