बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा में 9 अभ्यर्थियों पर एक्शन, सात गिरफ्तार
Police Recruitment in Bihar: बिहार पुलिस में सिपाही के 19,838 पदों पर चयन के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा रविवार को आयोजित चौथे चरण की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त तरीके से संपन्न हुई. सख्त की वजह से परीक्षा में कदाचार का प्रयास कर रहे 9 अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की गई. इनमें से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
By Rani | July 28, 2025 10:10 AM
Police Recruitment in Bihar: बिहार पुलिस में सिपाही के 19,838 पदों पर चयन के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा रविवार को आयोजित चौथे चरण की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त तरीके से संपन्न हुई. सख्त की वजह से परीक्षा में कदाचार का प्रयास कर रहे 9 अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की गई. इनमें से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. औरंगाबाद में पांच अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है. अब 30 जुलाई को अगली परीक्षा होगी.
80% अभ्यर्थियों ने लिया परीक्षा में भाग
बता दें कि परीक्षा राज्य के सभी जिलों में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एकल पाली में हुई. जानकारी के अनुसार इस चरण के लिए कुल 2,79,095 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किये गये थे. इसमें से 2,48,137 ने अभ्यर्थियों ने इ-प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार लगभग 80% अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के चार जिलों में कुल पांच प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनमें से नौ अभियुक्त नामजद किए गए हैं. इसमें से सात को गिरफ्तार किया गया है. किसी को निष्कासित करने की खबर नहीं है. वहीं, औरंगाबाद में दो एफआईआर में पांच अभियुक्त बनाए गए हैं और इन्हें गिरफ्तार भी किया जा चुका है. इसके अलावा पूर्णिया में एक मामले में दो अभियुक्तों में से एक की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा बांका में दर्ज एक प्राथमिकी में एक अभियुक्त को पकड़ा गया है. बेगूसराय में एक एफआईआर दर्ज होने के बावजूद अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.