Sarkari Naukri: बिहार में 1.22 लाख पदों पर जल्द होगी पुलिस भर्ती, सीएम नीतीश कुमार ने दिए निर्देश

Sarkari Naukri: बिहार पुलिस में 1.22 लाख से अधिक रिक्त पदों पर राज्य सरकार जल्द बहाली करेगी. सीएम नीतीश कुमार ने विधि-व्यवस्था को लेकर गृह विभाग के बैठक में ये बात कही.

By Anand Shekhar | September 22, 2024 3:55 PM
an image

Sarkari Naukri: बिहार में अपराध नियंत्रण पर राज्य सरकार का काफी फोकस है. इसी कड़ी में जल्द ही राज्य में एक लाख 22 हजार 703 पदों पर पुलिसकर्मियों की बहाली की जाएगी. सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को विधि व्यवस्था को लेकर गृह विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में इस बात का जिक्र किया. सीएम ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इन पदों पर पुलिस की बहाली होने से कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में और सहूलियत होगी.

1,22,703 पद रिक्त

इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस की संख्या बढ़ाने के लिए विभिन्न श्रेणियों में 2,29,139 पद स्वीकृत किये जा चुके हैं. जिसमें से फिलहाल 1,06,436 पुलिसकर्मी कार्यरत हैं. शेष रिक्त 1,22,703 पदों पर बहाली शीघ्र करें. रिक्त पदों पर बहाली होने से अपराध रोकने में मदद मिलेगी. सीएम ने बताया कि वर्ष 2013 से ही पुलिस में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण का प्रावधान किया गया है. अभी बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या 30 हजार हो गयी है.

बिहार पुलिस में महिलाओं की भागीदारी देश में सबसे ज्यादा

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस में महिलाओं की भागीदारी देश में सबसे ज्यादा है. पुलिस बल में महिलाओं की संख्या बढ़ने से थानों में जो शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं को सहूलियत हुई है. उनकी समस्याओं की समाधान भी बेहतर तरीके से हो पा रहा है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. इसलिए जल्द से जल्द जीतने भी रिक्त पद हैं उन पर नियुक्ति की जाए.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: जमीन सर्वे से जुड़ी समस्याएं होंगी दूर, रैयतों के साथ बैठकर मंत्री जी निकालेंगे समाधान

लापरवाह पुलिसकर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई

बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गश्ती में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. रात्रि गश्ती बढ़ाएं. रात्रि एवं पैदल गश्ती को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए वरीय अधिकारी स्वयं क्षेत्र में जाकर रात्रि में औचक निरीक्षण करें. उन्होंने कहा कि अपराध अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं तथा समय पर उसे पूरा करें, ताकि दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जा सके. विधि-व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करे. कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाये.

इस वीडियो को भी देखें: गंगा के रौद्र रूप से जलमग्न हुआ NH 80

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version