51 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में खुलेंगे पॉलीक्लिनिक

नेशनल शहरी हेल्थ मिशन (एनयूएचएम) के तहत राज्य के 19 जलों के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (यूपीएचसी) में पॉलीक्लिनिक खोलने की तैयारी कर रही है.

By RAKESH RANJAN | July 6, 2025 1:24 AM
feature

संवाददाता,पटना नेशनल शहरी हेल्थ मिशन (एनयूएचएम) के तहत राज्य के 19 जलों के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (यूपीएचसी) में पॉलीक्लिनिक खोलने की तैयारी कर रही है. इसके तहत कुल 51 यूपीएचसी में पॉलीक्लिनिक का संचालन किया जायेगा. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से इसके लिए एजेंसी का चयन किया जा चुका है. पॉलीक्लिनिक का संचालन लोक निजी भागीदीरी (पीपीपी) के माध्यम से करायी जायेगी. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से इसको लेकर संबंधित जिलों के सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति को निर्देश भेजा गया है. जिन जिलों में पॉलीक्लिनिकों का संचालन किया जाना है, उनमें गया, नालंदा, पटना, रोहतास, दरभंगा, बांका, भागलपुर, मुंगेर, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, सारण और सहरसा जिले शामिल हैं. इन जिलों में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पॉलीक्लिनिक के माध्यम से मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version