बिहार की U19 महिला क्रिकेट टीम का थमा विजय रथ, पुडुचेरी ने 3 विकेट से हराया मैच

बिहार U19 महिला क्रिकेट टीम

By Rajat Kumar | March 3, 2020 6:05 PM
an image

पटना : बिहार को आंध्र प्रदेश में आयोजित महिलाओं के अंडर-19 एक दिवसीय टूर्नामेंट में रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा. पुडुचेरी ने बिहार की अंडर-19 महिला टीम को एक रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया दिया है.

बता दें कि अब तक खेले गए सभी 6 मैच में पांच जीत और एक हार के साथ बिहार की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है. बिहार की टीम ने इसके पूर्व चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय और सिक्किम की टीमों को हराया.

आंध्रप्रदेश के वाई एस राजा रेड्डी स्टेडियम में खेले जा रहे इ, मैच में बिहार की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पारी का आगाज करने उतरी विश्लाक्षी महज पांच रन बना कर पेवैलियन लौट गयी, इसके बाद विकेटों का तांता लग गया. बिहार की टीम पूरे पचास ओवर भी ना खेल सकी और मात्र 124 रन बना कर पूरी टीम आउट हो गयी.

124 रन के पीछा करने उतरी पुडुचेरी की टीम ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पांडिचेरी की तरफ से कप्तान हिना ने 37 रन की शानदार पारी खेली और पांच ओवर पहले ही टीम को टीम को जीत दिलायी. बिहार की टीम द्वारा पुडुचेरी की कप्तान हिना को आउट न कर पाना ही उनकी हार का सबसे बड़ा कारण बना.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version