एनओयू में एडमिशन के लिए खुला पोर्टल, 23 पीजी कोर्स में एडमिशन का मौका

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (एनओयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत मंगलवार से शुरू हो गयी है

By ANURAG PRADHAN | June 3, 2025 8:52 PM
an image

-ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए अभी करना होगा इंतजार

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (एनओयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत मंगलवार से शुरू हो गयी है. एडमिशन फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया गया है. इंटर में आइए, आइएससी व आइकॉम, बीसीए, बीलिस, एमए, एमएससी में एडमिशन ले सकते हैं. साथ में डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में भी एडमिशन ले सकते हैं. कुल 23 स्नातकोत्तर कोर्स, सात डिप्लोमा और 24 सर्टिफिकेट कोर्स में स्टूडेंट्स ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं. ग्रेजुएशन में एडमिशन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो पायी है. ग्रेजुएशन में सीबीसीएस के तहत चार वर्षीय कोर्स लागू होगा. इसके लिए अभी डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो से स्वीकृति का इंतजार है. स्वीकृति मिलने के बाद ग्रेजुएशन में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. फिलहाल दो स्नातक वोकेशनल कोर्स बीसीए और बीलिब में एडमिशन ले सकते हैं. एडमिशन के लिए आवेदन करने के दौरान डेब आइडी क्रिएट करना आवश्यक होगा. अभी सिर्फ ऑनलाइन मोड में नामांकन शुरू किया गया है. फीस स्ट्रक्चर आदि भी ऑनलाइन जारी कर दिया गया है. नामांकन में किसी तरह की समस्या हो, तो उसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9341508577, 9341508580 जारी किये गये हैं. नामांकन में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर अपलोड करना है.

सीबीसीएस के तहत स्नातक में चार वर्षीय कोर्स होगा लागू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version