23 जून तक बारिश की संभावना, पटना में पूरे दिन रुक-रुक कर होती रही बारिश

पटना और आसपास के इलाकों में मानूसनी बारिश शुरू हो गयी है. गुरुवार को पटना में पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही और मौसम बादलों वाला बना रहा.

By DURGESH KUMAR | June 20, 2025 12:35 AM
an image

संवाददाता, पटना पटना और आसपास के इलाकों में मानूसनी बारिश शुरू हो गयी है. गुरुवार को पटना में पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही और मौसम बादलों वाला बना रहा. पटना जिले में 3 एमएम बारिश दर्ज की गयी. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पटना में मानसून प्रवेश कर चुका है. फिलहाल इसका असर 23 जून तक रहेगा. इस दौरान कई बार तेज से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. वहीं, गुरुवार को बारिश और बादल से शहर के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. शहर का अधिकतम पारा सामान्य से 3.2 डिग्री कम 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी 27.7 डिग्री सेल्सियस रहा. फिलहाल शहर के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह सुहावना बना रह सकता है, जिससे लोगों को उमस और तेज धूप से कुछ राहत मिलेगी. बारिश होते ही घटी बिजली की खपत 600 मेगावाट पहुंची बिजली की मांग राजधानी में बारिश होते ही बिजली कंपनी ने राहत की सांस ली है. गुरुवार को मौसम सुहाना होते ही शहर के 11 ग्रिडों में बिजली की खपत में कमी दर्ज की गयी है. शहर में बिजली की खपत 600 मेगावाट के पास आ गयी है. पेसू के अनुसार शाम में हल्की वर्षा होते ही इस महीने अब तक का सबसे औसतन सबसे कम बिजली खपत दर्ज की गयी है. वहीं इस सप्ताह मंगलवार को शहर की औसतन खपत 814 मेगावाट व बुधवार को 788 मेगावाट दर्ज की गयी है. हालांकि बुधवार को बाकी दिनों के मुकाबले पारा घटने के बावजूद बिजली खपत में कोई खास गिरावट नहीं दर्ज की गयी है. बिजली अधिकारियों ने बताया कि लोड घटते ही अब शहर के ट्रांसफॉर्मर में ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी. जानकारी के लिए बता दें कि जून महीने में इस साल का सबसे पीक बिजली खपत दर्ज की गयी है. जो बीते सप्ताह 850 मेगावाट के पार था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version