– पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह शुक्रवार की सुबह देंगे योगदान संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की गरिमा को उसके पौराणिक रूप में स्थापित किया जायेगा. विश्वविद्यालय के विकास के लिए छात्र, शिक्षक व कर्मचारियों के साथ सामूहिक प्रयास करेंगे. सभी के साथ मिलकर यहां के प्रवेश, परीक्षा और परिणाम को ससमय करायेंगे. किसी कार्य को लेकर छात्रों को विवि का चक्कर नहीं लगाना पड़े, इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. ये बातें पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कही. गुरुवार को राजभवन की ओर से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर उन्हें नियुक्ति किया गया है. वह शुक्रवार की सुबह पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पहुंचकर पद भार ग्रहण करेंगे. उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि छात्रों की समस्याओं का त्वरित निदान होगा. शिक्षक व कर्मचारियों की पदोन्नति व उनकी समस्याओं के लिए भी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि कुलपति के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान ने मुझ पर भरोसा किया है, वह उनके भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. नवनियुक्त कुलपति प्रो सिंह, टीपीएस कॉलेज के प्रधानाचार्य के कार्यकाल में कॉलेज के विकास कार्यों को लेकर चर्चा में रहे है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई कार्यक्रम में शामिल हो चुके है. उनके कुलपति बनने पर पाटलिपुत्र विवि के प्रतिकुलपति प्रो गणेश महतो, कुलसचिव प्रो एनके झा, डीएसडब्ल्यू प्रो राजीव रंजन, परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार, वित्त पदाधिकारी देव प्रकाश, टीपीएस कॉलेज प्राचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य, जेडी वीमेंस कॉलेज प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी, डॉ कृष्ण नंदन प्रसाद आदि ने बधाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें