दिल्ली हिंसा को लेकर प्रशांत किशोर का ट्वीट, निशाने पर नीतीश कुमार

Prashant Kishor, प्रशांत किशोर

By Samir Kumar | March 2, 2020 8:38 PM
an image

पटना : चुनाव रणनीतिकार और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान अपने भाषण में दिल्ली में हाल में हुई हिंसा का कोई जिक्र नहीं करने पर उनकी आलोचना की है. प्रशांत किशोर ने सोमवार को ट्वीट कर पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कुमार के अपने डेढ घंटे से अधिक लंबे भाषण में दिल्ली में हुई हिंसा का जिक्र नहीं किए जाने पर उनकी आलोचना की.

इस रैली में कम लोगों के इकट्ठा होने पर कटाक्ष करते हुए कहा ”पटना में जदयू कार्यकर्ता की “भारी भीड़” को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने 200 सीटें जीतने का दावा किया, लेकिन ये नहीं बताया कि 15 साल के उनके “सुशासन” के बावजूद बिहार आज भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य क्यों हैं?”

अशोक चौधरी ने दी ये प्रतिक्रिया : जदयू नेता और राज्य के मंत्री अशोक चौधरी ने जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में कम भीड़ को लेकर विपक्ष के कटाक्ष पर कहा, “यह एक सार्वजनिक रैली नहीं थी, बल्कि कार्यकर्ताओं की एक बैठक थी. जितना हमने उम्मीद की थी, उससे कहीं अधिक उपस्थिति रही. यद्यपि हम स्वीकार करते हैं कि व्यवस्था में कुछ कमियां थीं.” उन्होंने कहा “शामियाने की व्यवस्था की जानी चाहिए थी क्योंकि धूप कड़ी थी और लोग खुले में खड़े होने में असहज महसूस कर रहे थे.” अशोक चौधरी ने कहा “उपस्थित लोगों के लिए अधिक कुर्सियां लगायी जानी चाहिए थीं और वाहनों का पड़ाव आयोजन स्थल से बहुत दूर नहीं किया जाना चाहिए था.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version