जनसुराज पार्टी के सुत्रधार प्रशांत किशोर ने पटना के गांधी मैदान में शुक्रवार को ‘बिहार बदलाव रैली’ की. इस रैली में 5 लाख लोगों के जुटान का दावा प्रशांत किशोर ने किया था. लेकिन रैली में उस हिसाब से भीड़ जुटी नहीं दिखी. अब प्रशांत किशोर की रैली को फ्लॉप बताकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के नेता पीके को घेर रहे हैं. जबकि प्रशांत किशोर का दावा है कि साजिशन लोगों को रैली में आने से रोका गया.
प्रशांत किशोर का आरोप
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने इस रैली मे जन सुराज के समर्थकों को गांधी मैदान तक पहुंचने से रोकने का आरोप सरकार पर लगाया. पीके ने कहा कि रैली में पांच लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद थी. दो लाख लोग आसपास जाम में फंसे रहे.
ALSO READ: Video: बिहार चुनाव में कन्हैया कुमार का क्या रहेगा रोल? EXCLUSIVE इंटरव्यू में खुद बताया…
बिहार की जनता को मुझ तक पहुंचने से रोक लोगे लेकिन मुझे उनके पास जाने से नहीं रोक पाओगे। मैं झुकूंगा नहीं!!#BiharBadlavRally #JanSuraaj #PrashantKishor #GandhiMaidan pic.twitter.com/Fqeq0eQjOa
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) April 11, 2025
पप्पू यादव ने साधा निशाना
वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने रैली का वीडियो पोस्ट करके सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशांत किशोर पर निशाना साधा. उन्होंने समय के साथ गांधी मैदान में भीड़ का वीडियो पोस्ट किया और लिखा- ”अहंकार और सिर्फ काले धन के व्यापार से बिहार में राजनीति नहीं हो सकती है. हमारे प्रदेश की महान जनता ने यह पुनः सिद्ध कर दिया.गांधी मैदान इसका गवाह बना.”
अहंकार और सिर्फ काले धन के व्यापार से
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 11, 2025
बिहार में राजनीति नहीं हो सकती है
हमारे प्रदेश की महान जनता ने यह पुनः
सिद्ध कर दिया।गांधी मैदान इसका गवाह बना pic.twitter.com/3RkH1zdPiI
जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने निशाना बनाया
जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने भी गांधी मैदान में जनसुराज रैली का वीडियो पोस्ट किया. खाली दिख रही कुर्सियों को लेकर प्रशांत किशोर पर निशाना साधा. उन्होंने X पर लिखा- ‘खाली कुर्सियों और सुपर फ्लॉप रैली का गवाह बना पटना का गांधी मैदान.बिहार की जनता ने कल फिर बता दिया- विधानसभा चुनाव 2025 में बदलाव नहीं,फिर एक बार नीतीश सरकार चाहिए.डबल इंजन वाली NDA सरकार चाहिए.’
खाली कुर्सियों और सुपर फ्लॉप रैली का गवाह बना पटना का गांधी मैदान।
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) April 12, 2025
बिहार की जनता ने कल फिर बता दिया-
विधानसभा चुनाव 2025 में बदलाव नहीं,
फिर एक बार #नीतीश_सरकार चाहिए।
डबल इंजन वाली NDA सरकार चाहिए।#BiharPolitics #GandhiMaidan #Patna #Bihar #NitishKumar #JDU #NDA @Jduonline pic.twitter.com/XIZy5ycEOp
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने घेरा
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने भी पीके को निशाने पर लिया. रैली में खाली कुर्सियों वाला वीडियो पोस्ट करके लिखा-‘ 3:00 बजे तक इतनी भारी भीड़ देखते हुए प्रशांत किशोर जी ने तय किया कि वह गांधी सेतु जाएंगे क्योंकि उन्हें लग रहा है कि लोगों ने गलती से गांधी मैदान की जगह गांधी सेतु समझ लिया और सारी भीड़ वही जमा है’
3:00 बजे तक इतनी भारी भीड़ देखते हुए प्रशांत किशोर जी ने तय किया कि वह गांधी सेतु जाएंगे क्योंकि उन्हें लग रहा है कि लोगों ने गलती से गांधी मैदान की जगह गांधी सेतु समझ लिया और सारी भीड़ वही जमा है pic.twitter.com/gLnGPmjHjC
— Dr. Sanjay Jaiswal (Modi Ka Parivar) (@sanjayjaiswalMP) April 11, 2025
प्रशांत किशोर को अपने बारे में अधिक कन्फ्यूजन- संजय जायसवाल
प्रशांत किशोर ने प्रशासन और सरकार पर जब सवाल उठाया तो भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने फेसबुक पर पोस्ट करके इसपर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि प्रशांत किशोर को दिक्कत रैली में नहीं बल्कि अपने बारे में जरूरत से अधिक कन्फ्यूजन होने में है. पीके को संजय जायसवाल ने चुनाव का चार्टड अकाउंटेंट बताया.
राजद ने किया हमला
राजद ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें जनसुराज की टोपी सिर पर लिए युवा कह रहे हैं कि वो तेजस्वी के फैन हैं. लालू और तेजस्वी के लिए ही वोट करेंगे. केवल पैसे के लिए जनसुराज की रैली में आए हैं.
ऐ फ्रॉड पांडे, यार इन सबका पैसा दो। बस वाला, ऑटो वाला, कार वाला सबका तुमने भाड़ा खा लिया का? ऐसे कैसे राजनीति करोगे। बीजेपी ने तुमको जो पैसा दिया वो सब रख लिया क्या? जल्दी दो नहीं तो @narendramodi जी का नाम बदनाम होगा। pic.twitter.com/P7xyQ3Jj9p
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 11, 2025
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान